तेजस्वी यादव को ललन सिंह और शिवानंद तिवारी से पूछना चाहिए, RJD नेताओं के घर CBI रेड पर सम्राट चौधरी का हमला

लाइव सिटीज पटना: बिहार विधान परिषद में बीजेपी ने पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी को नेता घोषित किया है. नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार को हर मुद्दे पर विरोधी दल घेरेगी. उन्होंने कहा कि जनता की समस्या को अगर सरकार दूर नहीं करेगी तो सड़क से सदन तक बीजेपी इसको उठाने का काम करेगी. वहीं आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई रेड पर सम्राट चौधरी ने कहा कि JDU नेताओं की मांग पर CBI की कार्रवाई हो रही है. अगर आप सही है तो घबराहट क्यों हो रही है.

आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई रेड पर सम्राट चौधरी ने कहा कि 1996 में पहली बार सीबीआई बिहार आई थी. तब दिल्ली में जनता दल यूनाइटेड की सरकार थी और देवगौड़ा प्रधानमंत्री थे. ऐसे में लालू जी को पहले देवगौड़ा से पूछना चाहिए कि उन्होंने सीबीआई को बिहार क्यों भेजा. सम्राट चौधरी ने कहा कि चारा से लेकर अभी तक नौकरी देकर जमीन लेने का जो मामला चल रहा है. इन सब में तो JDU नेताओं की मांग पर CBI की कार्रवाई हो रही है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को ललन सिंह और शिवानंद तिवारी से पूछना चाहिए. इस में हमलोग क्या कहें, सीबीआई तो उनके आवेदन पर काम कर रही है.

इससे पहले बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्षचुने जाने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार को हर मुद्दे पर विरोधी दल घेरेगी. बीजेपी के 23 और 2 निर्दलीय का समर्थन भी है. उन्होंने कहा कि जनता की समस्या को अगर सरकार दूर नहीं करेगी तो सड़क से सदन तक बीजेपी इसको उठाने का काम करेगी और मजबूती के साथ पूरा विपक्ष पूरे बिहार में आंदोलन भी करेगी. बता दें कि बिहार विधानसभा और विधान परिषद में बीजेपी की ओर से नेता प्रतिपक्ष का ऐलान भी हो गया है. बीजेपी ने मौजूदा स्पीकर विजय सिन्हा को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया है जबकि सम्राट चौधरी को विधान परिषद का नेता चुना गया है.

See also  बिहार के चैतन्य पर दिल दे बैठी जर्मनी की मार्था, सात समुंदर पार कर लिए सात फेरे..

बतातें चलें कि बुधवार को लालू परिवार के खास और आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह समेत कई राजद नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई (CBI) ने एक साथ छापा मारा. इनमें 2 राज्यसभा सांसदों के अलावा पूर्व विधायक और राजद के फाइनेंसर अबु दोजाना भी शामिल हैं. एमएलसी सुनील सिंह के अलावे सांसद आशफाक करीम,फैयाद अहमद, MLC पूर्व MLC सुबोध राय के घर भी छापेमारी हुई है. टीम गुरुग्राम के एक मॉल भी पहुंची है, जो तेजस्वी यादव का बताया जा रहा है. इसे दोजाना की कंपनी बना रही है. इनके अलावा लालू यादव के करीबी और बालू माफिया सुभाष यादव के घर भी छापा मारा गया है. यह मामला जमीन के बदले रेलवे में रोजगार घोटाले से जुड़ा है.

The post तेजस्वी यादव को ललन सिंह और शिवानंद तिवारी से पूछना चाहिए, RJD नेताओं के घर CBI रेड पर सम्राट चौधरी का हमला appeared first on Live Cities.

Leave a Comment