लाइव सिटीज पटना: नीतीश कुमार ने एक बार फिर लालू यादव की पार्टी आरजेडी के साथ मिलकर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाई है. बिहार के नव नियुक्त उप-मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव गुरुवार की शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं. यहां वह अपने पिता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से आशीर्वाद लेंगे. साथ ही अपनी बड़ी बहन और राज्य सभा सांसद मीसा भारती सहित अन्य बहनों से वह राखी भी बंधवायेंगे. उप-मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद तेजस्वी यादव पहली बार अपने पिता से मिलेंगे. इस दौरान वह संभावित कैबिनेट के मंत्रियों के नाम पर भी चर्चा कर सकते हैं. दरअसल अभी तक राजद अपने संभावित मंत्रियों के नाम तय नहीं कर सका है. इस पर अभी काफी कशमकश चल रही है. बताया जा रहा है कि वह दिल्ली में कांग्रेस के बड़े नेताओं से भी मिल सकते हैं.
पटना से दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि पिता लालू यादव से आशीर्वाद तो लेंगे ही, साथ में रक्षाबंधन भी है. एक हमारी बहन सिंगापुर में रहती है और बाकी 6 बहनें दिल्ली में रहती है. जो मुहूर्त है, वह सुबह तक का ही है. ऐसे में रात में जाकर राखी बंधवायेंगे. आशीर्वाद के साथ ही पिता लालू यादव से मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चा होगी. बिहार में पिछले तीन दिनों के भीतर हुए सियासी उलटफेर के बीच सियासत के सबसे बड़े धुरंधर लालू प्रसाद यादव स्वास्थ्य कारणों से दिल्ली में ही रह रहे हैं. वह अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर प्रवास कर रहे हैं. हालांकि वे दिल्ली से ही बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए थे.
बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बन गई है. नीतीश कुमार ने आठवीं बार सीएम पद की शपथ ली तो वहीं तेजस्वी यादव दूसरी बार उपमुख्यमंत्री बने हैं. अब ऐसे में नीतीश कुमार की नयी कैबिनेट का विस्तार कब होगा और उसका स्वरूप कैसा होगा इसको लेकर चर्चा तेज हो गयी है. बिहार कैबिनेट के विस्तार को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि बिहार कैबिनेट का विस्तार 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के बाद होगा. सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार संभवत: 16 अगस्त को या उसके बाद हो सकता है. ऐसे में माना जा रहा है कि 15 अगस्त के बाद किसी भी दिन इस पर मुहर लग सकती है.
बताया जा रहा है कि महागठबंधन की नयी सरकार में जो कैबिनेट तय होगा, उसका फॉर्मूला 2015 के आधार पर तय होगा. इसके मुताबिक पांच विधायक पर एक मंत्री बनाये जायेंगे. नीतीश सरकार में अधिकतम 36 मंत्री बनाये जा सकते हैं. राजद विधानसभा में 79 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है. फॉर्मूले के तहत राजद के 15 मंत्री बन पायेंगे. जबकि 10 मंत्री जदयू से भी बनाये जायेंगे. जबकि कांग्रेस को 3 या 4 पद मिल सकता है, वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी हम पिछली सरकार की तरह ही इस सरकार में भी एक सीट लेने में सफल होगी. वहीं नीतीश कुमार की नयी कैबिनेट में निर्दलीय विधायक सुमित सिंह को भी फिर से मंत्री बनने का अवसर मिल सकता है. बताया जा रहा है कि भाजपा कोटे के मंत्रियों के मिले विभाग राजद कोटे के मंत्रियों को दिया जायेगा.
बतातें चलें कि नीतीश और तेजस्वी की सरकार का 24 अगस्त को सदन में फ्लोर टेस्ट होगा. जहां उन्हें बहुमत साबित करना होगा. सीएम और डिप्टी सीएम तो तय हो गया है लेकिन बिहार के नए मंत्रिमंडल की तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है. सरकार में कौन-कौन शामिल होगा, किसके कितने मंत्री बनेंगे, यह सब अभी तय नहीं हुआ है. हालांकि माना जा रहा है कि महागठबंधन में इस बात पर सहमति बन रही है कि 5 विधायक पर एक मंत्री बनाया जाएगा. बतातें चलें कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने राज्यपाल फागू चौहान को 164 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है. इसमें जेडीयू के 45, आरजेडी के 79, लेफ्ट के 16, कांग्रेस के 19, निर्दलीय एक और हम के चार विधायक शामिल हैं.
The post तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना, लालू से मिलकर तय करेंगे कौन-कौन बनेंगे मंत्री?, लेंगे पिता का आशीर्वाद और बंधवायेंगे बहन से राखी appeared first on Live Cities.