लाइव सिटीज, पटना: आरजेडी के दिवंगत नेता रघुवंश प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर पटना के रवींद्र भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर हम बिहार में अच्छे से काम करें तो केंद्र में BJP की सरकार अगले चुनाव में 272 सीट नहीं जीत पाएगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर बार बिहार में 40 में से 39 सीट जीत लें, ऐसा थोड़ी ना होगा उल्टा भी हो सकता है. राजस्थान जैसे स्थानों पर जहां विपक्ष जीरो था और पूरा सीट भाजपा को गया था. अब थोड़ी ना यह दोहराएगा.
तेजस्वी ने यह भी कहा कि राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की नई सरकार बनी है. इससे देश के सभी विपक्षी दलों में एक बड़ा मैसेज गया है. विपक्ष में ठहराव आ गया था लेकिन नई सरकार के गठन से विपक्ष में नई ऊर्जा आई है. सबको अब यह लग रहा है कि 2024 में बदलाव हो जाएगा. बिहार में 40 में से 39 सीटें आएंगी, यह हर बार नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि उनको एक सीट के लिए तरसना पड़ेगा. अभी बीजेपी का 303 का आंकड़ा है. अगर हम लोग बेहतर तरीके से काम करते हैं तो 272 भी नहीं आएगा. विपक्ष में चाहे कोई भी इनके खिलाफ बोलता है उनके पीछे यह सीबीआई और ईडी लगा देते हैं. जिस दिन हमें बहुमत साबित करना था, हमारे यहां छापे पड़ रहे थे. लेकिन हमें अब इन सब की चिंता नहीं करनी है. हम सब एक लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जुटे हुए हैं. जो छूट गए हैं उनको भी साथ लाएंगे. रघुवंश प्रसाद जी की जो ऊर्जा थी उससे सीख लेते हुए हम आगे बढ़ेंगे.
The post तेजस्वी यादव ने BJP को दे दी बड़ी चुनौती, कहा-2024 में BJP को एक-एक सीट के लिए तरसा देंगे appeared first on Live Cities.