तेजस्वी यादव बिहार के डिप्टी नहीं सुपर CM हैं, कैबिनेट का विस्तार होते ही बीजेपी ने बोला हमला

लाइव सिटीज पटना: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार के कैबिनेट का मंगलवार को विस्तार हो गया. जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के 31 विधायक और एमएलसी ने आज मंत्री पद की शपथ ली. अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. बिहार सरकार के कैबिनेट को लेकर बीजेपी नेताओं ने निशाना साधा है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी मंत्रिमंडल विस्तार पर सवाल उठाते हुए इसे असंतुलित मंत्रिमंडल करार दिया है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अतिपिछड़ा समाज को नजर अंदाज करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव को सुपर सीएम बता दिया.

नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार पर सवाल उठाते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में सीएम के ऊपर अब सुपर सीएम है. उन्होंने तेजस्वी यादव को बिहार का सुपर सीएम बताया है. साथ ही उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार में अतिपिछड़ा समाज को नजर अंदाज करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय तेजस्वी यादव ने जो वादे किए थे उनको वह पूरा करे. वहीं बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने मंत्रिमंडल विस्तार पर सवाल उठाते हुए कहा कि महागठबंधन सरकार में एमवाई (मुस्लिम-यादव) समीकरण से 35 प्रतिशत मंत्री बने हैं. एक ही जाति के आठ मंत्री बने हैं. तेली समाज-कानू समाज का कोई मंत्री नहीं बना है. वैश्य समाज से एक व्यक्ति को मंत्री बनाया गया है. राजपूत जाति का एक ही मंत्री बनाया गया है. मंत्रिमंडल विस्तार में कान्यकुब्ज और मैथिल ब्राह्मण की अनदेखी की गई है. जबकि एमवाई (मुस्लिम-यादव) समीकरण के तहत 13 मंत्री बनाए गए हैं.

See also  दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर गोलीबारी, पड़ोस में एक युवक को लगी गोली, PMCH रेफर

सुशील मोदी ने सुरेन्द्र यादव, रामानंद यादव, ललित यादव जैसे नेताओं को मंत्री बनाए जाने पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि लोग इनके नाम से कांपते हैं. ऐसे लोगों को मंत्री बनाने से जनता में अच्छा मैसेज नहीं गया है. सुशील मोदी ने कहा कि विभागों के बंटवारे में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को झुनझुना थमा दिया गया है. जेडीयू ने गृह मंत्रालय और वित्त दोनों अपने पास रख लिया है. वित्त मंत्री हर विभाग की समीक्षा कर सकते हैं, लेकिन बाकी ऐसा नहीं कर सकते. तेजस्वी केवल अपने विभाग की समीक्षा कर सकते हैं. रोजगार के मुद्दे पर मोदी ने कहा कि रोजगार और नौकरी में फर्क होता है. तेजस्वी यादव ने 10 लाख सरकारी नौकरियों की बात कही थी. रोजगार असंगठित क्षेत्र में भी सृजित किया जाता है.

बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का कैबिनेट विस्तार हो गया है. मंगलवार को पटना स्थित राजभवन में नीतीश कैबिनेट के 31 नए मंत्रियों ने शपथ ली. जिसमें सबसे अधिक 16 मंत्री आरजेडी से हैं जबकि जेडीयू कोटे से 11, कांग्रेस से दो और एक निर्दलीय तथा हम पार्टी से एक विधायक शामिल हैं. नीतीश मंत्रिमंडल में यादव-मुस्लिम का दबदबा है. नीतीश सरकार को अगर जाति के आधार पर देखा जाए तो सबसे अधिक 8 संख्या यादवों की है. राजद ने 7 जबकि जदयू ने 1 यादव को मंत्री बनाया है. इसके बाद दूसरे स्थान पर मुस्लिम आबादी है. इस समुदाय से 5 लोग नीतीश सरकार में मंत्री बने हैं.

The post तेजस्वी यादव बिहार के डिप्टी नहीं सुपर CM हैं, कैबिनेट का विस्तार होते ही बीजेपी ने बोला हमला appeared first on Live Cities.

See also  निपुण बिहार मिशन के अंतर्गतअभिभावक -शिक्षक संगोष्ठी का किया गया आयोजन

Leave a Comment