तेरापंथ युवक परिषद के स्थापना दिवस पर देश-विदेश में लगाए गए रक्तदान शिविर

 

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

रक्तदान : जीवनदान की परिकल्पना को साकार कर एक बार फिर मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव एमबीडीडी ने इतिहास रच डाला है। आचार्य श्री महाश्रमण जी के मंगल आशीर्वाद से सेवा संस्कार संगठन के क्षेत्र में कार्यरत अग्रणी संगठन अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् ने शनिवार को पूरे भारत और साथ ही 22 अन्य देशों में एक साथ रक्तदान के 2000+ शिविरों का आयोजन कर 125000+ यूनिट एकत्र कर रक्तदान के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। शिविर में युवाओं ने जहां बढ़-चढ़  कर भाग लिया। वहीं महिलाएं भी किसी से पीछे नजर नहीं आई। शिविरों में एकत्र ब्लड के स्टोरेज की व्यवस्था के लिए स्थानीय स्तर पर ब्लड बैंक के साथ तालमेल रखा गया था

शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव में सहयोग दिया गया। एमबीडीडी राष्ट्रीय संयोजक हितेश भांडिया ने बताया की इस महाअभियान के साथ सैंकड़ों की संख्या में स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग अभातेयुप को मिला। रक्तदान कैंप में डाटा संकलन का काम भी ऑनलाइन किया गया। सभी शिविरों के आंकड़े देर रात तक अपडेट होते रहे। तेरापंथ युवक परिषद भट्टा मधुबनी बाजार के अध्यक्ष श्री राजेश सेठिया, मंत्री श्री शुभम नाहर ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत हमने दो शिविर स्थानीय तेरापंथ भवन एवं पूर्णिया इंजरिंग कॉलेज में आयोजित किया। सवेरे से लेकर देर शाम तक चले शिविर में 169 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया। इन दोनों रक्तदान शिविर के आयोजन में श्री राम सेवा संघ, टीम पूर्णिया, युवा जागृति मंच ने पूर्ण सहयोग किया

इस रक्तदान शिविर के कोऑर्डिनेटर श्री संदीप जैन, श्री मिथुन कोचर ने बताया कि शिविर का उद्घाटन पूर्णिया के सिविल सर्जन डॉ एस.के. वर्मा द्वारा किया गया। शिविर में मुख्य रूप से महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री नवरत्न दुग्गड ,स्थानीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष नवरत्न सेठिया, हुनतमल नाहार, कमल कोचर, स्थानीय महिला मंडल के अध्यक्ष स्वाति नाहार, इंदिरा जैन आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। तेरापंथ युवक परिषद भट्टा मधुबनी बाजार के सभी सदस्यों का शिविर के सफल आयोजन में पूर्ण सहयोग रहा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *