तेवर और नई ताकत के साथ बिहार का नव निर्माण करेंगे, तेजस्वी के साथ सरकार बनाने पर बोले उमेश कुशवाहा

लाइव सिटीज पटना: बिहार में बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद बुधवार को महागठबंधन की सरकार बन गई. नीतीश कुमार ने आठवीं बार सीएम पद की शपथ ली तो वहीं तेजस्वी यादव दूसरी बार उपमुख्यमंत्री बने. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने नीतीश कुमार को समर्थन देने के लिए राजद, कांग्रेस, माले, हम, सीपीआई एवं सीपीएम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बधाई दिया है. उन्होंने कहा कि मैं नये स्वरूप में तैयार इस नये गठबंधन के नेतृत्व के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को पुनः बधाई देता हूं.

उमेश सिंह कुशवाहा ने इसी के साथ कहा कि भाजपा, समाजवादी सोच को ध्वस्त करने पर आमादा है. नफरत भरे अभियान को चलाकर संविधान और लोकतंत्र पर लगातार हमले किए जा रहे हैं. यही नहीं वो जदयू और राजद जैसी क्षेत्रीय पार्टियों का अस्तित्व तक खत्म करना चाहती है, जिससे उनकी लोकतंत्र विरोधी सोच भी उजागर होती है. बिहार की मिट्टी में ही समाजवादी और लोकतांत्रिक सोच है और जदयू व राजद दोनों समाजवादी धारा से निकली हुई पार्टियां हैं. समय की मांग पर हम सभी ने एकजुट हो नई ताकत, नए संकल्प, नई ऊर्जा और नए तेवर के साथ आम लोगों के अधिकारों की रक्षा एवं साम्प्रदायिक शक्तियों का मुकाबला करने के लिए पूरे देश को एक नए राजनीतिक ध्रुवीकरण का आधार दिया है.

उमेश कुशवाहा ने कहा कि अगस्त क्रांति दिवस पर बिहार के इस सामाजिक और राजनैतिक क्रान्ति का संदेश देशव्यापी होगा. एनडीए के घटक दलों में बढ़ती बेचैनी लगातार स्पष्ट हो रही थी. एनडीए के सबसे पुराने घटक दल अकाली दल और शिवसेना भी भाजपा की इन हरकतों के कारण उससे अलग हो गए. हालांकि जदयू ने अंत तक गठबंधन धर्म निभाने का भरपूर प्रयास किया. परंतु भाजपा ने जदयू नेतृत्व को लगातार अपमानित करने और पार्टी को तोड़ने का साजिश किया और हमें गठबंधन तोड़ने पर विवश किया. भाजपा ने 2020 के चुनाव में चिराग पासवान को सामने कर जदयू को कमजोर करने की कोशिश की. तब हमलोगों का वोट तो उन्हें ट्रांसफर हुआ, लेकिन उनका वोट हमें नहीं मिला. अब पुनः आरसीपी सिंह के माध्यम से पार्टी को कमजोर करने और विधायकों को तोड़ने की साजिश रच रहे थे.

See also  वेटलिप्टिंग प्रतिभा खोज प्रतियोगिता को लेकर पटना से पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष व कोच, प्रशिक्षित बच्चों का किया चयन

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि हम सबके सर्वमान्य नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी छवि और कार्यशैली के लिए ना केवल बिहार बल्कि देश और दुनिया में जाने जाते हैं. लेकिन हाल के दिनों में हमारे घटक दल ने उनकी छवि और कार्यशैली के विपरीत काम किया. इसके आलोक में और समय की मांग पर हम सब एकजुट हो नई ताकत, नए संकल्प, नई ऊर्जा और नए तेवर के साथ साम्प्रदायिक शक्तियों का मुकाबला करेंगे और बिहार का नव निर्माण करेंगे.

बता दें कि बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के साथ मिलकर बिहार में दूसरी बार महागठबंधन की सरकार बनाई है. नीतीश कुमार को आरजेडी के अलावा कांग्रेस, वाम दल, हम का समर्थन मिला है. उनके पास 164 विधायकों का समर्थन है. नीतीश कुमार ने बुधवार दोपहर दो बजे राजभवन में 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस समारोह में तेजस्वी यादव ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद मंत्रिपरिषद का गठन किया जाएगा. इसपर चर्चा जारी है. इस बीच आरजेडी विधायक ने दावा किया है कि महागठबंधन की सरकार में स्पीकर आरजेडी कोटे से बनेगा. बताया जा रहा है कि अवध बिहारी चौधरी होंगे विधानसभा के स्पीकर हो सकते हैं. वहीं नीतीश कुमार की नई सरकार में 35 विधायक मंत्री बन सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार मंत्रियों की संभावित लिस्ट तैयार हो चुकी है. बस औपचारिक ऐलान बाकी है.

The post तेवर और नई ताकत के साथ बिहार का नव निर्माण करेंगे, तेजस्वी के साथ सरकार बनाने पर बोले उमेश कुशवाहा appeared first on Live Cities.

See also  संविधान दिवस पर स्कूली छात्रों ने निकाली प्रभात फेरी, लगाए नशा विरोधी नारे - Nalanda Darpan - गाँव-जेवार की बात।

Leave a Comment