त्योहारी सीजन में सस्ता हुआ Gold – अब महज 30325 रु में खरीदें 10 ग्राम..

Gold Rate : त्योहारों का सीजन दस्तक दे चुका है। 2 दिन पहले ही दुर्गा पूजा खत्म हुआ है, जिसके बाद अब दिवाली का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि इस समय एकबार फिर सोने की कीमत में तेजी देखी गई है। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन यानी गुरुवार को एक ओर सोने की कीमत में तेजी देखी गई, तो वहीं चांदी की कीमत में गिरावट हुई है। गुरुवार की तेजी के बाद सोना 51800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 60600 रुपये प्रति किलो के दर से कारोबार कर रही है। तब भी अपनी ऑल टाइम हाई रेट से सोना अभी भी करीब 4300 और चांदी 19000 रुपये सस्ती बिक रही है।

गुरुवार को सोने में 552 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त हुई, जिसके बाद सोना m 51838 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना 899 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा हुआ था और होकर 51286 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बंद हुआ था। इसके अलावा गुरुवार को चांदी 364 रुपये सस्ती होकर 60670 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि मंगलवार को चांदी 3717 रुपये प्रति किलो की बढ़त के साथ 61034 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव :

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव : इस तरह गुरुवार को 24 कैरेट वाला सोना 552 की बड़ी बढ़त से 51838 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 549 रुपया महंगा होने के बाद 51630 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 506 रूपए की बढ़त के साथ 47484 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 414 रुपय की बढ़त से 38879 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 323 रुपये की बढ़त के साथ 30325 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बंद हुआ।

See also  पथरा गाँव मे जगधात्री पूजा को लेकर उत्साह

हॉलमार्क जरूर करें चेक :

हॉलमार्क जरूर करें चेक : सोना खरीदते समय इसकी क्वालिटी का ध्यान जरूर रखें। हमेशा ध्यान दे कि इसका हॉलमार्क देखने के बाद ही सोने की खरीददारी करें। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।

Leave a Comment