त्योहार के मौके पर Gold में आई चमक – यहां चेक करें लेटेस्ट रेट


डेस्क : जहां एक ओर देश में सोने चांदी के दामों में तेजी दिख रही है। वहीं, वायदा बाजार तक में उतार चढ़ाव जारी है। शुक्रवार यानी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने की कीमत में तेजी देखी गई। आज महीने के आखिरी दिन यानी 30 सितबत को सोना फिर से 50,000 रुपये के ऊपर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी भी 56,300 के ऊपर कारोबार कर रही है। इसके अलावा आज RBI आज रिजर्व बैंक ने रेपो रेट बढ़ा दिया है जिसके बाद शेयर बाजार ऊपर चढ़ा, और इधर बुलियंस में भी तेजी दर्ज की गई।

आज के डिटेल्स :

आज के डिटेल्स : आज मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 59 रुपये की तेजी के साथ 50,053 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी सिल्वर फ्यूचर 437 रुपये या 0.78% की तेजी लेकर 56,597 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार करता नजर आया। आज सोने का एवरेज प्राइस 50099.94 रुपये प्रति यूनिट पर था, जबकि पिछले सेशन में सोना 49,994 रुपये पर जाकर बंद हुआ।

ग्लोबल मार्केट का हाल :

ग्लोबल मार्केट का हाल : एक ओर भारत में तो तेजी देखी गई, वहीं ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमत में आज गिरावट देखी गई। यदि अमेरिकी बाजार की बात करें तो आज गोल्ड 1.40 डॉलर की गिरावट के साथ 1668.60 के आसपास ट्रेन कर रहा था। वहीं, चांदी 0.168 डॉलर या 0.89% की गिरावट के साथ 18.712 डॉलर प्रति औंस पर था। ग्लोबल मार्केट में कल भी गिरावट दर्ज की गई थी।

घर बैठे चेक करें रेट्स :

घर बैठे चेक करें रेट्स : अब आप सोने की लेटेस्ट कीमत अपने घर पर बैठे चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के हिसाब से आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *