सिटिहलचल/मनोज
पूर्णियाँ: दफादर,चौकीदार संघ के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष सह जिला सचिव पूर्णिया पप्पू कुमार दास, प्रमंडलीय सचिव पूर्णिया रामदेव पासवान, किशनगंज जिला अध्यक्ष परमेश्वर लाल, जिलाध्यक्ष पूर्णिया धीर नारायण सिंह, ने पुलिस अधीक्षक पूर्णिया से मिल कर दफादर,चौकीदारों की समस्याओ के विषय मे एक लिखित आवेदन दिया। जिसमे उन्होंने ने लिखा है
कि दफादार/ चौकीदार से डाक ड्यूटी, बैंक ड्युटी, निजी निवास ड्युटी, कैदी स्काट ड्युटी, थाना रिजर्व ड्युटी, करवाने का कार्य किया जा रहा है जब कि बिहार सरकार गृह विभाग के द्वारा दिनांक 18 दिसंबर 2017 को एक पत्र संख्या 9847 जारी किया गया था, जिसमे सिर्फ गेट मे ही ड्यूटी लगाने का निर्देश है
इस संबंध मे कार्यालय से निर्देश प्राप्त है लेकिन किसी थाना या ओपी मे इसका अनुपालन नही किया जाता है। वही सभी ने आवेदन देकर निदान करने की अनुरोध किया है जिसके बाद मामला को पुलिस अधीक्षक महोदय गंभीरता पूर्वक सुन कर तुरंत निदान करने का आश्वासन दिए है।