दबंग ने छह सात आदमी मिल मां बेटे को किया धारदार हथियार से घायल, रेफ़र

 

पूर्णिया/ विकास कुमार झा

अकबरपुर ओपी अंतर्गत बाकी गांव में एक दबंग व्यक्ति ने पांच छः व्यक्तियों के साथ मिलकर मोहम्मद अंसारुल की पत्नी सैरूण निशा व उनके पुत्र मोहम्मद कमरुल आलम को धारदार हथियार से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।

मामले के बाबत बताया जा रहा है मोहम्मद मुस्ताक एवं अंसारुल की पत्नी सैरुण निशा से 22 अगस्त के दिन में सैरुण निशा के घर के टाट में ट्रैक्टर ट्राली सट जाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। यह बात मुस्ताक को नागवार गुजरा और वह अपने पांच छह सहयोगियों के साथ मिल मोहम्मद अंसारुल की पत्नी सैरुण निशा व उनके पुत्र मोहम्मद कमरुल आलम की पिटाई कर दी, जिसमें दोनों मां बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया, दोनों जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।मामले के बाबत पीड़ित अंसारुल आलम ने बताया मोहम्मद मुस्ताक के पुत्र उंजाला मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर जा रहा था, जिस क्रम में मेरे घर के टाट से ट्रॉली टकरा गई, जिस पर हम लोगों ने कहा ऐसे क्यों चलाते हो ट्रैक्टर इसी बात को लेकर हम दोनों के बीच बहस हुई 

,जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा समझा बुझा दिया गया। लेकिन शाम ढलते ही मोहम्मद मुस्ताक व उनके पुत्र उंजाला सहित छह सात आदमी मिलकर घर में घुसकर मेरी पत्नी अंसारुल व पुत्र कमरुल आलम के साथ मारपीट करते हुए धारदार हथियार से घायल कर दिया। अंसारुल ने बताया परिजनों की मदद से दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल रुपौली ले गए, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया था, वही पूर्णिया प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाए जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए सिलीगुड़ी रेफर किया गया है ।मामले के बाबत अकबरपुर ओपी अध्यक्ष पूर्णिमा कुमारी ने बताई आवेदन मिला है, मामले की जांच की जा रही है, जांच कराकर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *