दरभंगा में पुलिस गश्ती गाड़ी में ट्रक ने मारी टक्कर, दारोगा सहित तीन जख्मी

लाइव सिटीज, दरभंगा: सिमरी थानाक्षेत्र के कुंवरपट्टी स्थित दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर बुधवार को पुलिस गश्त गाड़ी में कंटनेर ने टक्कर मार दी. इसमें पुलिस गश्त गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी पुलिस कर्मियों को बाहर निकाला गया. इसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सहायक दारोगा अजीत कुमार और सिपाही पंकज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हैं. वहीं चालक प्रवीण कुमार चोटिल है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुंवरपट्टी स्थित दरभंगा से मुजफ्फरपुर जाने वाली लेन पर पुलिस गश्त गाड़ी खड़ी थी. इसी बीच सिल्लीगुड़ी से दवा लेकर इंदौर जा रही कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी.

इसके बाद पुलिस गश्त गाड़ी दरभंगा-मुजफ्फरपुर लेन से मुजफ्फरपुर-दरभंगा लेन पर चली गईस्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर चालक और उप चालक को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष शमशाद खान ने बताया कि जख्मी पुलिस कर्मियों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

The post दरभंगा में पुलिस गश्ती गाड़ी में ट्रक ने मारी टक्कर, दारोगा सहित तीन जख्मी appeared first on Live Cities.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *