दलितों पर जुल्म के मामले में मुख्यमंत्री खामोश क्यों हैं?, चिराग पासवान की पार्टी का बड़ा हमला

लाइव सिटीज पटना: चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास ने बिहार में लगातार दलित उत्पीड़न की घटनाओं पर गहरी चिंता प्रकट करते हुए कहा कि इससे यह स्पष्ट होता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नजर में दलित के मान सम्मान एवं उनके जानमाल की हिफाजत के कोई मायने नहीं है. मीडिया प्रभारी निशांत मिश्रा ने बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रधान महासचिव संजय पासवान ने बिहटा थाना अंतर्गत कंचनपुर गांव में सुरेन्द्र पासवान की हत्या पर गहरी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन देते हुए उन्होंने राज्य सरकार से अविलंब दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

संजय पासवान ने राज्य सरकार पर जोरदार आक्रमण बोलते हुए कहा कि राज्य की विधि व्यवस्था को पूरी तरह लकवा मार गया है और लोग फिर से दहशत में जी रहे हैं. संजय पासवान ने कहा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार हर घटनास्थल पर पहुंचकर ना सिर्फ पीड़ित परिवार को आंसू पूछ रहे हैं बल्कि इन बेकसूर दलितों के साथ इंसाफ के लिए चीख चीख कर मुख्यमंत्री की सोई हुई अंतरात्मा को जगाने की कोशिश कर रहे हैं. पर सत्ता के अहंकार में चूर नीतीश जी अनदेखी कर रहे हैं.

संजय पासवान ने कहा कि शर्मनाक बात तो यह है कि आज दलित समाज के विधायक सांसद और मंत्री इन दर्दनाक घटनाओं पर खामोश बैठे हैं. इन लोगों की इसी याराना अंदाज की वजह से नीतीश कुमार ने भी बिहार में दलितों को मरने के लिए छोड़ दिया है. हमें सख्त लहजे में कहा कि हमारे नेता चिराग पासवान और लोजपा परिवार अकेले ही सभी दलित के जानमाल की हिफाजत के लिए अपना संघर्ष धारदार तरीके से जारी रखें.

The post दलितों पर जुल्म के मामले में मुख्यमंत्री खामोश क्यों हैं?, चिराग पासवान की पार्टी का बड़ा हमला appeared first on Live Cities.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *