दस्तावेज तैयार करने को लेकर अनुमंडल कार्यालय के पास चहल पहल, नामांकन के लिए उमड़ रही भीड़

जहानाबाद जिले के चार नगर निकायों में चुनाव को लेकर नामांकन के तीसरे दिन तक किसी अभ्यर्थी ने नामजदगी का पर्चा दाखिल नहीं किया था। लेकिन चौथे दिन से प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ने लगी है।

गुरुवार को सबसे ज्यादा वार्ड काउंसलर के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन किया। घोसी वॉर्ड नंबर 6 से नामांकन करने वाले अरविंद कुमार ने बताया कि अपने वार्ड के विकास को लेकर वे चुनाव लड़ रहे हैं।

नगर परिषद जहानाबाद, मखदुमपुर नगर पंचायत, घोसी नगर पंचायत और काको नगर पंचायत क्षेत्र के अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किया गया है।

अनुमंडल कार्यालय के आसपास के क्षेत्र को बैरिकेडिंग की गई है। दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ जवानों की तैनाती की गई है। प्रवेश के लिए एक रास्ता बनाया गया है, जहां पुलिस जवान व पुलिस पदाधिकारी तैनात हैं।

नामजदगी का पर्चा दाखिल करने का समय 19 सितम्बर है। गुरुवार तक लगभग 530 उम्मीदवारों ने एनआर कटवाया है।

Municipal elections
See also  गंगा की तेज धार में अटखेलियां करना पड़ा भारी, एक की बची जान, दो लापता

Leave a Comment