दिग्गज कलाकारों को उनकी औकात दिखाने वाले KRK का जेल में घटा 10 किलो वजन, सिर्फ पानी पीकर हैं जिंदा


पिछले दिनों एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया था। साल 2020 में कमाल आर खान पर किए गए कुछ आपत्तिजनक ट्वीट्स को लेकर मामला चल रहा है। हाल ही में कमाल राशिद खान को बेल पर रिहा कर दिया गया है, जिसकी सूचना ट्वीट करके उन्होंने अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर की थी।

अब उन्होंने एक ट्वीट करके बताया है कि 10 किलो तक जेल में उनका वजन घट गया है। एक ट्वीट में कमाल राशिद खान ने कहा कि लॉकअप में 10 दिनों तक मैं सिर्फ पानी पीकर जिंदा रहा हूं। इसलिए मेरा वजन 10 किलो घट गया है। लोगों ने कमाल राशिद खान के ट्वीट पर ढेरों अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने कमेटं सेक्शन में लिखा कि 10 दिनों में 10 किलो वजन घट गया? क्या यह संभव है भी?

बता दें कि अपने विवादित ट्वीट्स और रिव्यूज के लिए कमाल आर खान जाने जाते हैं।बॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर्स के साथ विवाद KRK का हो चुका है। अजय देवगन, सलमान खान और मीका सिंह जैसे सितारों के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं। लंबे वक्त तक कमाल राशिद खान सितारों के खिलाफ गालियों भरे और अपमानजनक ट्वीट करते रहे हैं। हालांकि उन्होंने एक वक्त के बाद यह सिलसिला बंद कर दिया।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *