दिनदहाड़े शिक्षिका के गले का चैन छीन बदमाश हुआ फरार

IMG 20221021 WA0135 अररिया/सिटिहलचल न्यूज़

अररिया/सिटिहलचल न्यूज़

पूजा को लेकर फारबिसगंज में पुलिस बल की भरपूर व्यवस्था है। हर चौक चौराहा सहित शहर में गश्ती पुलिस एवं टाईगर मोबाइल के जवान घूमते नजर आ रहे है। बाबजूद शहर में लगातार चोरी छिनतई की घटना पर पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम हो रही है। रात के अंधेरे जहां मोबाईल झपट कर भाग जाना हो या बन्द दुकानों में चोरी घटना, दिन के उजाले में रूपया छिनतई एवं एटीएम बदल रूपया उड़ा लेना आदि। बेख़ौफ अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ता जा रहा है कि उसके सामने पुलिस भी बौनी नजर आ रही है

IMG 20220916 WA0082 अररिया/सिटिहलचल न्यूज़

अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया कि दिनदहाड़े झपट्टामार नशाखोर गिरोह अब बाजार में घूमने वाली महिलाओं को अपना निशाना बनाकर उसके गले से सोने के जेवरात छीनकर फरार हो गए। ताजा मामला शुक्रवार का है जहाँ थाना से महज कुछ ही दूरी बगीचा चौक के समीप दिनदहाड़े बाइक पर सवार दो बदमाशों ने द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय स्कूल जाने वाली गली में शिक्षिका रश्मि कुमारी से उंसके गले से चेन और लॉकेट छीनकर फरार हो गया। शिक्षिका रश्मि कुमारी द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय की ही शिक्षिका है, जो पावर हाउस के समीप रहती है

IMG 20220827 WA0118 अररिया/सिटिहलचल न्यूज़

बदमाशों द्वारा छीने गये चेन और लॉकेट की कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई जाती है। इधर घटना की सूचना मिलने के साथ ही फारबिसगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु, पीएसआई दीपक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच जांच में जुट गई है।बता दें की इससे पहले भी दशहरा के मौके पर अस्पताल रोड स्थित पूजा पंडाल के समीप एक महिला के गले से सोने के चैन छिनने की घटना घटित हुई थी। जिसका सुराग लगा पाने में अब तक पुलिस नाकाम है।

See also  देश के करोड़ों लोगों के Account में सरकार डालेगी 5000 रुपये? जानें क्या है स्कीम..

Leave a Comment