पूर्णिया/डिम्पल सिंह
बनमनखी:-अधीवक्ता संघ बनमनखी के वरिष्ठ अधीवक्ता रहे दिवंगत रामोतार यादव के आश्रितों को हर संभव मदद किया जाएगा.उक्त बातें अधीवक्ता संघ के महासचिव बिपेंद्र प्रसाद साह ने दिवंगत रामोतार बाबू की पीड़ित पत्नी से मुलाकात कर कही.उन्होंने बताया कि दिवंगत रामोतार बाबू अधीवक्ता संघ के फाउंडर सदस्य थे. उनका अचानक जाना संघ के लिए अपूर्णीय क्षति है.खासकर वे हम सबों का गार्जियन थे.किसी भी परिस्थिति में उनका अचूक मार्गदर्शन हर असंभव कार्य को संभव बना देता था
महासचिव श्री साह ने कहा कि अधीवक्ता संघ बनमनखी के द्वारा जो भी गाइडलाइन निर्धारित था उसके तहत जो भी सहयोग करना था संघ के द्वारा किया गया.इसके अलावे भी, वे व्यक्तिगत रूप से “बार कोंसिल पटना बिहार” से बात कर या खुद पटना जाकर जी भी मृतक अधीवक्ता के लिए प्रावधान होगा उसके तहत हर संभव मदद पहुचाने का कार्य करूंगा
इधर श्राद्ध-कर्म के अंतिम दिन दिवंगत अधीवक्ता के निज निवास जानकीनगर दर्जनो की संख्या में अधीवक्ता संघ के पदाधिकारी व सदस्य पहुच कर रामोतार बाबू के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त किया. मौके पर महासचिव बिपेंद्र प्रसाद साह, शिवजी गुप्ता,जयचंद्र प्रसाद,मुरलीधर मिश्रा, नागेंद्र पौद्दार, परशुराम यादव,ध्रुव कुमार भारती,डा कृष्णा कुमारी, सुनील सम्राट, निशा भरद्वाज, शिव कुमार, ध्रुव कुमार यादव, बिपिन पौद्दार के अलावा अन्य अधीवक्ता व लिपिक एवं टाईपिस्ट मौजूदा थे.