दिवाली पर अचानक सस्ता हुआ Gold – अब महज 46100 रुपए में खरीदें एक तोला सोना..

सर्राफा बाजार में इन दिनों जबरजस्त रौनक है. महापर्व दिवाली पर हर कोई जेवर आभूषण की खरीदी के लिए बेकरार है. दिवाली पर सोने-चांदी के सिक्के, भगवान की मूर्तियों, चांदी के बर्तनों की भी खासी डिमांड है. इस बार त्योहार पर सोने-चांदी के भाव आनुपातिक रूप से कम चल रहे हैं जिससे ग्राहकी काफी मजबूत हो गई है. सोने के दामों में तो जबरजस्त गिरावट दर्ज की जा रही है..

इंदौरा सर्राफा में 22 कैरेट सोना 46100 रुपए प्रति तोले के भाव से बिका जबकि 24 कैरेट सोने के भाव 51500 रूपए प्रति 10 gmरहे. इस प्रकार भाव में करीब 5 हजार रूपए तोला का अंतर आ गया है. सस्ता होने से इस बार 22 कैरेट सोने के जेवर बनवाने में लोगों की अधिक रूचि दिख रही है.

सोना.चांदी की कीमतों में आयी कमी से इस त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है। इंदौर सराफा बाजार में 22 कैरेट सोना 46100 रुपए प्रति 10 gm बिका। सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोना का यह भाव बिना GST के रहा. बाजार में GST पर 22 कैरेट सोने का भाव 47400 रुपए प्रति 10 gm रहा।

व्यापारियों ने बताया कि कॉमेक्स पर गोल्ड ऊपर में 1629.30 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1623.40 डॉलर प्रति औंस रहा। इसी प्रकार चांदी ऊपर में 18.65 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया था बाद में यह 18.34 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सर्राफा बाजार बंद भाव में सोना कैडबरी -99.50- 51500 रुपए प्रति 10 gm रहा। इसी प्रकार चांदी एसए 56700 रुपए प्रति किलो रही। RTGS में सोना कैडबरी 51500 रुपए प्रति 10 gm रहा जबकि चांदी एसए चौरसा 56700 रुपए किलो रही।

See also  SBI में 5 लाख निवेश पर हर महीने गारंटीड होगी 70,000 की कमाई, जान‍िए – कैसे ?

Leave a Comment