दिवाली से पहले Gold में भारी गिरावट – अब महज ₹30,000 में खरीदें एक तोला सोना…

Gold Rate : दिवाली और धनतेरस में महज कुछ ही अब दिन बचे हैं ऐसे में अगर आप भी गोल्ड और चांदी खरीदारी का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। पिछले कई दिनों से सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में लगातार उथल-पुथल जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को सोने के दाम में गिरावट देखी गई।

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोना करीब 51000 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 56000 रुपये प्रति किग्रा के स्तर के नीचे बंद हुआ। फिलहाल गोल्ड अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5800 और चांदी 24000 रुपये सस्ता मिल रही है मंगलवार को सोना (Gold Price) 68 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 50362 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ।

जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना (Gold Rate) 8 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 50430 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 367 रुपये महंगा होकर 56010 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी (Silver Rate) को चांदी 399 रुपये प्रति किग्रा की दर से सस्ता होकर 55643 रुपये प्रति किग्रा पर जाकर बंद हुई थी

See also  दफादर चौकीदार संघ ने पूर्णियाँ एसपी को सौंपा आवेदन

Leave a Comment