दिव्यांग बच्चों को मिला सहायता उपकरण

बांका/ऋषभ 

बुधवार को आयोजित शिविर में बिहार शिक्षा परियोजना एवं समग्र शिक्षा के तत्वधान मे तीन से 18 वर्ष वाले दिव्यांगों के बीच सहायता उपकरण का वितरण किया गया। शिविर मे 22 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल 53 को व्हीलचेयर 59 को एमआर कीट एवं 11 दिव्यांगों को वैशाखी उपलब्ध कराई गई। जिससे अब वह सहायता उपकरण के जरिए कहीं आने-जाने व कोई कार्य करने में खुद सक्षम हो सके जिससे दूसरों पर उनकी निर्भरता कम होने से उनके हौसले बढ़ सके

इस संबंध में सर्व शिक्षा अभियान बांका के जिला समन्वयक मुकेश कुमार ने बताया कि यह सुविधा जिले के सभी प्रखंड के तीन से 18 आयु वर्ग वाले सभी जरूरतमंद दिव्यांगों को दी जा रही है। मौके पर कानपुर से आए डॉ रंजन कुमार डॉ रंजीत कुमार एवं बाराहाट प्रखंड साधन सेवी तनय सिंह मौजूद थे।

Leave a Comment