पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
नेशनल फेडरेशन ऑफ सेल्स रिप्रेजेंरेटिव्स एसोसिएशन के 15वें द्विवार्षिक अधिवेशन में दीपक कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है , वही प्रदीप राय पुनः राष्ट्रीय महमंत्री के पद पर निर्वाचित हुये है ! नंदकिशोर सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , संत कुमार , राष्ट्रीय कार्यसमिति सद्यस्य और विशाल सिंह को स्थायी आमंत्रित सदस्य निर्वाचित हुए है ! इसको लेकर पूर्णिया बीपीएसआरए बिहार-झारखंड यूनिट के अध्यक्ष कुणाल गुजंन सचिव प्रिन्स पीआई आरपी सिंह, सरोज कुमार आदी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को बधाई दी ।ज्ञात हो की नेशनल फेडरेशन के स्थापना काल 1984 के बाद पहली बार अध्यक्ष , उपाध्यक्ष के साथ 2 राष्ट्रीय कार्यसमिति सद्यस्य पहली बार बिहार से निर्वाचित हुए है
सेल्स एवम मार्केटिंग क्षेत्र में कार्यरत लाखों श्रमिकों का प्रतिनिधित्व करने वाले राष्ट्रीय महासंघ, नेशनल फेडरेशन ऑफ सेल्स रिप्रेजेंटेटिवस यूनियंस NFSRU का 15वां द्विवार्षिक अधिवेशन 6 अगस्त को सतना, मध्यप्रदेश में आयोजित किया गया। अखिल भारतीय स्तर पर श्रमिकों की समस्याओं और सरकार एवं कंपनी प्रबंधनो के कारण विभिन्न चुनौतियों पर विस्तार से विवेचना की गई। साथ ही प्रस्तावित श्रम कोड के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा के साथ ही केंद्र सरकार के श्रम मंत्रालय से श्रमिक विरोधी प्रावधानों पर चल रही वार्ता का विवरण भी रखा गया। अधिवेशन में सर्वसम्मति से स्पष्ट किया गया कि श्रमिकों के अधिकारों और पहचान के विरुद्ध किसी भी प्रकार का आक्रमण स्वीकार नही किया जाएगा
फेडरेशन ने विस्तार से विगत वर्षों में किये गए कार्यों और उपलब्धियों पर भी विचार विमर्श किया और महामारी के बाद कंपनी प्रबंधनों के द्वारा श्रमिकों के शोषण और उत्पीड़न हेतु कुत्सित प्रयासों की निंदा की गई। अधिवेशन में टोरेंट, वाल्टर बुसनेल और यूनाइटेड बायोटेक प्रबंधनो के अड़ियल अत्याचारी कृत्यों की भर्त्सना की गई और यथोचित प्रतिकार हेतु विचार किया गया।नेशनल फेडरेशन के इस अधिवेशन की बड़ी विशेषता यह रही कि पहली बार बिहार-झारखंड में कार्यरत बिहार प्रदेश सेल्स रिप्रेजेंटेटिवस एसोसिएशन के सदस्य राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए। पिछले वर्षों में फेडरेशन में विभिन्न दायित्वों को निभाने वाले दीपक कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया
इसी के साथ बेगूसराय के नंद किशोर सिंह उपाध्यक्ष और बिहार-झारखंड एसोसिएशन के महासचिव संत कुमार कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए। पश्चिमबंगाल के प्रदीप राय महासचिव, मध्यप्रदेश के आकाश सेनेगल,उत्तरपूर्व राज्यों से प्रसेनजित पॉल और पंजाब के गुनिन्दर निश्चल उपाध्यक्ष और कैडिला एम्प्लाइज यूनियन के एके घोष तथा कोलकाता के अभिजीत राय को सचिव नियुक्त किया गया।शंकर गुहाराय कोषाध्यक्ष तथा पटना के विशाल सिंह को आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार को चुने जाने और बीपीएसआरए बिहार-झारखंड की राष्ट्रीय फेडरेशन में मजबूत उपस्थिति के लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवशंकर राय, उपाध्यक्ष मनोज कुमारसिंह, सहसचिव सुबीर कुमार, कोषाध्यक्ष मुकेश भारतीय समेत सैकड़ों सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया।