दीपावली, कालीपूजा व महापर्व छठ को लेकर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

अमौर/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णिया। दीपावली, काली पूजा एवं महापर्व छठ को लेकर शुक्रवार को अमौर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया । थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद के सफल नेतृत्व में तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में भारी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, पंचायत जनप्रतिनिधि, दलिय नेता, पूजा समिति सदस्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अंचल अधिकारी शहुदूल हक भी उपस्थित थे । बैठक में दीपावली, काली पुजा व महापर्व छठ शांतिपूर्ण मनाने तथा प्रतिमा विसर्जन व छठ घाटों की समीक्षा की गई । बैठक में बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने दीपावली, कालीपूजा व लोक आस्था का महापर्व छठ की  महत्ता पर प्रकाश डालते हुए शांतिपूर्ण व सोहार्द पूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील क्षेत्र के लोगों क उन्होंने कहा कि दीपावली के मौके पर कोई भी व्यक्ति सरकारी एवं सार्वजनिक जगह पर पटाखा नहीं छोड़ेंगे। खाशकर छठ घाटों पर पटाखा जलाना एवं डीजे बजाना पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा

क्षेत्र में अमन चैन कायम रहे एवं शांति व्यवस्था बना रहे इसके लिए लोगों का सहयोग भी जरूरी है। इस अवसर पर अमौर अंचल अधिकारी शहुदूल हक ने कहा कि दीपावली व काली पूजा आपसी भाईचारे का पर्व है और छठ लोक आस्था का महापर्व है। पर्व के दौरान किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। यदि कोई भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। पूजा के दौरान डीजे बजाना पूर्ण रूप से प्रतिबंध है । उन्होंने प्रतिमा विसर्जन व छठ पूजन के दौरान बच्चों पर विशेष निगरानी रखने तथा आपसी जनसहयोग से घाटों की साफ सफाई व बेरिकेटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध पूजा समिति व पंचायत जनप्रतिनिधियों से किया। वहीं थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने कहा कि दीपावली, कालीपूजा, व महापर्व छठ शांतिपूर्ण माहोल में सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है। शरारती व उपद्रवी तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। कोई भी अगर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि काली पूजा में लगने वाले मेले के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और पूजा स्थलों पर पुलिस अधिकारी व पुलिस बल तथा दफादार व चौकीदार तैनात रहेंगे और वरीय पदाधिकारी क्षेत्र का मोनिटरिंग करेंगे। थानाध्यक्ष श्री आजाद ने दीपावली, कालीपूजा व महापर्व छठ शांतिपूर्ण व सदभावपूर्ण माहोल में सम्पन्न कराने में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील बैठक में उपस्थित सदस्यों से की। बैठक में एसआई सुमन कुमारी ने भी पर्व पर महत्वपूर्ण विचार प्रकट किये। बैठक  में प्रमुख प्रतिनिधि मो अफसार, प्रखंड राजद अध्यक्ष नियाज अहमद, जिला पाार्षद शहाबुज्जमा उर्फ लड्डू, अफरोज आलम, मुखिया मो.साबिर, मो.अजहर, मो अहमद आलम उर्फ बंकू, फैयाज आलम, सज्जाद आलम, अन्य लोगों में श्याम लाल राय, राकेश रंजन, मुकेश कुमार शर्मा, समीम, जफरूल, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *