दुमका की अंकिता सिंह हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन, कैंडल जलाकर दिया श्रद्धांजलि

IMG 20220830 WA0025 मनीष कुमार / कटिहार।

मनीष कुमार / कटिहार।

दुमका की अंकिता सिंह हत्याकांड के विरोध में शहर के स्थानीय शहीद चौक पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, मानव अधिकार,बजरंग दल,सहित अन्य संगठनों ने झारखंड के मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया, साथ ही कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। संगठन से जुड़े लोगों ने कहा कि आरोपी शाहरुख और उनके साथी को फांसी की सजा दे, गौरतलब है कि दुमका में शाहरुख ने 12वीं की छात्रा अंकिता पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। 

IMG 20220803 WA0012 मनीष कुमार / कटिहार।

 अंकिता ने उसके एक तरफा प्यार को मानने से इनकार कर दिया था। 5 दिनों तक हॉस्पिटल में इलाज के दौरान अंकिता की मौत हो गई। वहीं इस आक्रोश प्रदर्शन का नेतृत्व राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष एवं समदर्शी के द्वारा किया गया। 

IMG 20220802 WA0025 मनीष कुमार / कटिहार।

मौके पर बिट्टू सिंह, कुमार गौरव, प्रताप सिंह, विष्णु शांडिल्य, रोशन सिंह, रोशन झा, रोहित सिंह, शेट्टी सिंह उर्फ सागर, सूरज सिन्हा, ललन सिंह, सुजीत कुमार सिंह, सागर चौधरी, सत्यम सूर्यवंशी,राघव,शुभम सिंह, विक्रम सिंह, सोहेल हाशमी, सूरज सिंन्हा सहित कई लोग मौजूद थे।

See also  अम्बा पंचायत के वार्ड नं03 में नहीं पहुंच रहा नल-जल का पानी।

Leave a Comment