मो मुस्तकीम / कदवा।
दुमका के बेटी की हत्याकांड के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । संगठन से जुड़े लोगों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कहा कि आरोपी शाहरुख और उनके साथी को फांसी की सजा दे, गौरतलब है कि दुमका में शाहरुख ने 12वीं की छात्रा पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी।
क्योंकि अंकिता ने उसके एक तरफा प्यार को मानने से इनकार कर दिया था। 5 दिनों तक हॉस्पिटल में इलाज के दौरान अंकिता की मौत हो गई। बताते चलें कि कुम्हरी ब्लॉक के समीप से कैंडल मार्च निकाली गई। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि मंटू रविदास,अंजार आलम, आशा सुमन, रवि साह, अशोक कुमार मेहता भी मुख्य रूप से इस कैंडल मार्च में शामिल हुए और जल्द से जल्द दोषियों को फांसी की सजा देने का मांग किया।