दुर्गा पूजा के मद्देनजर शांति एवं विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने को लेकर बैठक

IMG 20220927 WA0002 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

बड़हरा थाना परिसर में अंचलाधिकारी स्नेहलता देवी एवं थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह द्वारा थाना क्षेत्र के सभी पूजा स्थलों की जानकारी लेते हुए जहां लगनेवाले मेला एवं इस दौरान होने वाले सांस्कृतिक तथा जागरण कार्यक्रम का विस्तारपूर्वक जानकारी लिया गया। बैठक में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि मेला एवं कार्यक्रम के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है।उन्होंने आयोजको से मेला एवं कार्यक्रम को लेकर विशेष सतर्कता एवं सावधानी बरतने का अनुरोध करते हुए उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं आयोजको से विधि व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग का आग्रह भी किया

IMG 20220920 WA0084 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी स्नेहलता देवी ने उपस्थित आयोजको, जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्धजनों से पूजा के अवसर पर आपसी भाईचारा और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने में हरसम्भव सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने आयोजको को सांस्कृतिक एवं जागरण कार्यक्रम के नाम पर अश्लील कार्यक्रमो से सख्त परहेज करने का अनुरोध भी किया। बैठक में पूजा पंडालों एवं मेला में सीसीटीवी कैमरा एवं अग्निशमन यंत्र लगाने पर सहमति व्यक्त करते हुए विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह द्वारा मेला के दौरान  हुड़दंगियों एवं असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखते हुए

IMG 20220913 WA0005 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

तुरंत थाना को सूचित करने का आग्रह उपस्थित आयोजको,जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्धजनों से किया गया। बैठक में अंचलाधिकारी स्नेहलता देवी,थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह,एसआई विष्णुकांत, मुखिया सरिता देवी, सुखसेना पूजा समिति के अध्यक्ष शारदानंद मिश्र,सचिव विनोद मिश्र, बड़हरा पंचायत के पूर्व मुखिया सह मुखियापति राजीव रंजन कुमार,दुर्गा पूजा समिति बड़हरा कोठी के सदस्य सुमन तिवासी, कौशल किशोर तिवारी,गुड्डू दास, बड़हरा पंचायत के सरपंचपति कुंदन कुमार टंडन, पटराहा के उपमुखिया मो असगर अली, सुखसेना पश्चिम पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सहित थाना क्षेत्र के पूजा समिति के पदाधिकारी, प्रबुद्धजन,जन प्रतिनिधि एवं अन्य थाना कर्मी उपस्थित हुए।

See also  खाद की किल्लत से जूझ रहे किसान ने खाद केंद्र में ही किया आत्महत्या का प्रयास; पढ़िए कहां हुई थी घटना?

Leave a Comment