दुर्गा पूजा को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न, भाईचारे एवं सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने का अपील

 

मनीष कुमार / कटिहार।

 विकास भवन के सभागार में जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार कटिहार की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर जनप्रतिनिधि, शांति समिति सदस्य तथा सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारीगण एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ आवश्यक बिन्दुओं पर विचार विमर्श के लिए शांति समिति की बैठक  आयोजित की गई। 

बैठक में सभी प्रखंडों के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, गणमान्य व्यक्तियों  के साथ अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त, तीनों अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित हुए। इस अवसर पर प्रखंड से आए हुए जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्ति ने शांति समिति कि बैठक में दुर्गा पूजा त्योहार को गंगा- जमुना तहजीब और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने हेतु अपने अपने कई प्रकार के मंतव्य एवं सूझाव दिया। शांति समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा के पहले भी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से विभिन्न समुदायों का त्योहार एक साथ मिलकर शांतिपूर्ण सोहार्द वातावरण में मनाया गया, जो कि देश एवं राज्य में एक मिशाल पेश किया है। इस वर्ष नगरपालिका आम निर्वाचन कि घोषणा किया जा चुका है, इसलिए हम सभी निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए  दुर्गा पूजा हेतु जारी दिशा – निर्देश के अनुरूप ही त्योहार मनाए। जहां पूजा पंडालों में महिलाओं की अधिक भीड़ होती है तो वहां दंडाधिकारी के साथ महिला पुलिसकर्मी की तैनाती किया जाएगा। अगर सोशल मीडिया में कोई आपत्तीजनक पोस्ट करने पर जीरो टॉलरेंस कि निति अपनाई जाएगी पोस्ट करने वाले के खिलाफ विधिवत कारवाई की जाएगी । 

पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि कोई भी पूजा समिति हथियार के साथ जुलूस नहीं निकालेंगे। इसकी अनुमति कदापि नहीं दी जाएगी। जुलूस निर्धारित मार्ग पर ही चले और इसके साथ दंडाधिकारी और पुलिस बल अनिवार्य रूप से लगाया जाए। सांप्रदायिक सौहार्द्र को भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा ने कहा कि जिला के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में अधिक संख्या में पुलिस बल एवं दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये जाएंगे, ताकि झपटमारों एवं चोर उचक्कों एवं असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके एवं लोगों को बचाया जा सके। 

विभिन्न थानों से आए हुए गणमान्य व्यक्तियों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि इस त्योहार को हर्षोल्लास के साथ गंगा- जमुनी तहजीब को ध्यान में रखते हुए मनाया जाएगा। किसी भी प्रकार का सांप्रदायिक तनाव नहीं होगा और दोनों संप्रदाय के लोग राजी खुशी से त्यौहार के शांतिपूर्ण आयोजन में सहयोग देंगे। जिलाधिकारी ने डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध होने की जानकारी देते हुए कहा कि लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जा सकता है। पूजा के दौरान अश्लील गाने बजाने की अनुमति नहीं होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में मेले और पूजा के आयोजन में सावधानी और सतर्कता बरतनी आवश्यक है। सभी पूजा पंडालों में अग्निशमन यंत्रों एवं सीसीटीवी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। अस्थाई विद्युत संयोजन भी विद्युत आपूर्ति विभाग से प्राप्त किया जाए, चोरी छुपे बिजली का प्रयोग पूजा में कदापि ना किया जाए। पूजा के आयोजन में स्वयंसेवकों की संख्या अच्छी होनी चाहिए। पूजा में लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जा सकता है, किन्तु डीजे के प्रयोग की मनाही है। मौके पर बड़ी संख्या में जिला प्रशासन के आला अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *