पूर्णिया/मनोज कुमार
बायसीथाना परिसर में थाना अध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई ,जिसमें मुख्य रूप से रेवेन्यू ऑफिसर रईस आलम मौजूद थे . थाना प्रभारी सुनील कुमार ने सभी जनप्रतिनिधि को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी पूजा पंडाल बनेगी सभी को लाइसेंस लेना अनिवार्य है
सभी से सांप्रदायिक सौहार्द के साथ दुर्गा पूजा मनाने की अपील की गई .सभी पूजा पंडालों में पुलिस बल की तैनाती रहेगी . प्रतिमा विसर्जन रूट चार्ट के अनुसार ही होगी और घाट तक रोशनी की व्यवस्था करना अनिवार्य है .जनप्रतिनिधि से भी कहा गया कि आप लोग भी अपना राय दें , जहां किसी चीज की कमी है तो उसे पूरा की जाएगी
इस मौके पर एस आई उमेश पासवान, विजेंद्र प्रसाद सिंह, वही सभी बायसी प्रखंड के 17 पंचायत के मुखिया और सरपंच समिति अन्य सामिल हुवे गुलाम गौस, जफर आलम, असगर अली पूर्व मुखिया प्रशान्त कुमार कर , मतिउर रहमान ,वार्ड सदस्य राजकुमार बोसाक ,मोहम्मद हैदर, मौलाना खलीलुर रहमान एवं जयप्रकाश साह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे .