पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
मुफ्फसिल थाना में रविवार को थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति कि बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा कर रहे थे। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख जियाउल हक, मुखिया संघ के अध्यक्ष अंगद मंडल भी उपस्थित थे। बैठक में प्रतिमा विसर्जन करने हेतु रूट चार्ट पर विशेष रूप से चर्चा कि गयी । वही दुर्गा पूजा के अवसर पर लगने वाले मेला में शरारती तत्वों पर विशेष निगाह रखने कि भी बात कही गयी। तथा मेले व पंडालों में सीसी टीवी कैमरा लगवाने को कहा गया
इनके अलावे असामाजिक तत्वों पर धारा 107 के तहत् कार्यवाही करने की बात भी बैठक में रखी गयी । बैठक में सभी पूजा समिति के सदस्यों को लायसेन्स के लिए दो दिनों के अंदर आवेदन जमा करने की बात कही गयी। वहीँ डी जे साउंड पर पूर्णतः पाबंद लगाने की बात कही गई। पूजा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेला व पूजा पंडालों में पुलिसकर्मी की तैनाती की जायेगी। बैठक में पूजा के दौरान शराबियों पर नकेल कसने की मांग जनप्रतिनिधियों ने की। क्योकि कोई भी उपद्रव शराब के कारण ही होता है
वहीं बैठक में उपस्थित पूजा समिति के सदस्य व जनप्रतिनिधियों से थानाध्यक्ष ने पूजा के दौरान स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देने का आग्रह किया तथा सबों से अपील किया कि पूजा के दौरान सभी जनप्रतिनिधि शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन की मदद करें। बैठक में मुखिया डोमन राम, मो हबीब, बलवीर साह, मुकेश यादव, मो सऊद, दिलीप चौहान, शोभेलाल यादव, मदन मंडल, रामरूप रजवाड़, बिक्रम कुमार, गणेश साह, बिनोद सिंह, अचिंत मेहता, अर्जुन मंडल, मुस्लिम दीवान, आशीष यादव, मनोज मोनू सहित मुफस्सिल थाना के एसआई संजय कुमार सिंह, शिवबचन पाल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।