देवघर से आ रही श्रद्धालुओं की बस दुर्घनाग्रस्त 1 की मौत 26 घायल, जानिए क्या है वजह

बिहार के पूर्णियां जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के एनएच 31 कजरा रहीका पुल के समीप बाबाधाम से किशनगंज लौट रहे एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस घटना में 1 श्रद्धालु की मौत हो गई वहीं करीब 26 लोग घायल है, बस में कुल 40 लोग सवार थे। घटना के बाद स्थानिये लोगो के सहयोग से सभी को डगरूआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहाँ 6 लोगों की गंभीर स्थिति देखते हुए पूर्णिया रेफर कर दिया। जिसमें से एक शंकर पंडित साकिन इंद्रपुर, थाना-पहाड़कट्टा, छतरगाछ जिला किशनगंज की मौत हो गई। वही अन्य सभी का इलाज चल रहा है।

बताया जाता हैं कि सुबह सुबह नींद के वजह से झपकी आने के बाद बस डगरूआ थाना क्षेत्र के कजरा रहिका पुल में जोरदार टक्कर मार दी। जिस वक्त यह घटना हुई अधिकतर लोग नींद में थे और सभी के सर में गंभीर चोट लगी है। वहीं बस के छत पर बैठे करीब एक दर्जन लोग टक्कर के बाद पुल के नीचे और सड़क पर गिर पड़े। वही कुछ लोग मवेशी लदा पिकअप द्वारा बस का ओवरटेक करना बताया जा रहा है, जिसका पीछा बाइक सवार 2 पुलिस वाले कर रहे थे।

वही मौके पर डगरूआ थाना प्रभारी रामचंद्र मंडल पहुंचकर अपने पुलिस बल के साथ सभी घायल लोगों को हॉस्पिटल भेजने का काम किया। वहीं घटना की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया। बड़ी संख्या में मेडिकल स्टॉफ को इलाज हेतु लगाया गया है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *