देव भक्ति से देशभक्ति राम भक्ति से राष्ट्रभक्ति एकल श्री हरि कथा सौजन्य बिहार

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

 दिनांक 18 अगस्त 2022 से 26 अगस्त  2022 तक  एकल श्री हरि कथा योजना के तत्वाधान में दक्षिण बिहार का ब्यास  दक्षता वर्ग सह  संगीतमय मै  दिवसीय श्रीराम कथा नारायण पाठ का फल्गु नदी के पावन धरा से जलभरी कर  कुशवाहा ठाकुरबाड़ी के अध्यक्ष श्री महादेव जी कोयरीबारी गया जी  धाम में कलश स्थापना कर विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया,  उद्घाटन समारोह में कुशवाहा ठाकुरबाड़ी के अध्यक्ष श्री महादेव जी,  महासचिव श्रीमती मनोरमा देवी अंचल अध्यक्ष श्रीमती इंदु सहाय,  श्रीमती रेनू जयसवाल मिथिलेश कुमार अंचल युवा प्रमुख डॉ बृज भूषण मेहता,  बाल्मीकि पांडे गया पूर्व सांसद श्री राम जी मांझी श्री विजय सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ केंद्रीय व्यास प्रशिक्षण प्रमुख  श्री देवकीनंदन जी हरि कथा योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान में 1382 कथा सीमांचल क्षेत्र एवं स्वामी के माध्यम से देवी भक्ति के साथ देशभक्ति की आराधना किया जा रहा है विश्व की आत्मा संस्कृति में बसता है और संस्कृति की आत्मा धर्म में और धर्म की आत्मा भारत में तथा भारत की आत्मा गांवों में बसती है इसलिए हमें गांव को सशक्त करना चाहिए इसके लिए रात को शक्तिशाली बनाना चाहते हैं काम तो बहाना है संस्कार का फसल लगाना है और आस्था का दीप जलाना है

See also  BSNL यूजर्स का जीता दिल – महज 50 रूपये 50 दिन तक चलेगा मोबाइल, Jio-Airtel मान ली हार..

Leave a Comment