देशी पिस्तौल एवं 7 जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

पूर्णिया/वाजिद आलम

बायसी अनुमंडल अंतर्गत डगरूआ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 31 उत्तर विश्वासपुर हीरालाल ढाबा परिसर से एक देशी पिस्तौल के एवं 7 जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार ने बताया कि थाना अध्यक्ष डगरूआ रामचंद्र मंडल ने

गुप्त सूचना के आधार पर नेशनल हाईवे 31 से सटे उत्तर विश्वासपुर में हीरालाल पंजाबी ढाबा परिसर से एक उजले रंग की बोलेरो गाड़ी यूपी 14 एफसी 0186 पर सवार एक युवक को देखा गया छानबीन में उनके पास से 315 बोर के एक देसी पिस्तौल एवं 7 जिंदा गोली के साथ उन्हें गिरफ्तार किया गया, जो छानबीन में यूपी के गाजियाबाद जिला, हाफिजपुर थाना के 242 बरौदा सिरहनी निवासी मोहम्मद शरीफ का 39 वर्षीय पुत्र दिलशाद के रूप में अपना पहचान बताया है

साथ ही एस डी पी ओ आदित्य कुमार ने बताया कि विगत कुछ दिनों में नेशनल हाईवे पर राहजनी की घटना की सूचना मिल रही थी साथ ही पूर्णिया से किशनगंज मार्ग में ईंधन की चोरी की घटनाओं में भी वृद्धि हुई है जिसके लिए पूर्णिया पुलिस द्वारा लगातार प्रयास जारी है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *