पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
जी.डी गोएनका पब्लिक स्कूल, पूर्णियाँ में सीबीएसई के द्वारा निर्देशित एक शैक्षणिक गतिविधि “विभाजन की भयावहता स्मरण दिवस” का आयोजन किया गया, जिसमे पूर्णियाँ सांसद संतोष कुमार कुशवाहा एवं शहर के अन्य तीन प्रतिष्ठित विद्यालयों एवं स्वतंत्रता सग्राम के सेनानीगण ने भी भाग लिया | इस कार्यक्रम का आयोजन सी.बी.एस.ई. के विशेष निर्देशन पर किया था, जिसके लिए कोशी क्षेत्र से जी.डी गोएनका पब्लिक स्कूल, पूर्णियाँ को मेजबानी के लिए चुना गया था|
इस कार्यक्रम के मौके पर मेजबान विद्यालय की प्राचार्या स्वाति अहमद के साथ साथ विद्यालय के चेयरमैन डॉ पियूष अग्रवाल, वाईस चेयरमैन श्री शैलेन्द्र गुप्ता एवं अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित थे | कार्यक्रम का आरम्भ शहीदों को श्रधांजलि अर्पित कर किया गया तदुपरांत सभी स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया| कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए छात्रों ने देशभक्ति गीत की मनमोहक प्रस्तुती दी|
तत्पश्चात क्षेत्र के सांसद ने अपने संबोधन में छात्रों को देश का भविष्य बताते हुए उन्हें और अधिक मेहनत करने की सलाह दी| साथ ही साथ विद्यालय के छात्रों के द्वारा तैयार किए प्रेजेंटेशन को दिखाया गया जो भारत के विभाजन से सम्बंधित तथ्यों को प्रदर्शित करता था| भारत विभाजन के दौरान प्रमुख घटनाओं का विस्तृत वर्णन इस प्रेजेंटेशन के माध्यम से किया गया, जोकि छात्रों के लिए बहुत उपयोगी था | कार्यक्रम के समापन में विधालय के छात्राओं के द्वारा सभी आगंतुकों के कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन का पावन त्यौहार भी मनाया