पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़
निगरानी विभाग लगातार पूर्णिया में भ्रष्ट अधिकारियों को पकड़ने में लगी हुई है। पूर्णिया एसपी पर कार्यवाई के बाद पूर्णिया नगर निगम के कनीय अभियंता शिवशंकर सिंह के यहाँ निगरानी विभाग ने शुक्रवार सुबह छापेमारी की जो देर रात्रि तक चलती रही। 14 सदस्यी टीम इंजीनियर के पूर्णिया, सहरसा, और पटना आवास पर छापेमारी कर रही है। जहाँ से नगदी समेत जेवरात, जमीन के कागजात और दर्जनों बैंक एकाउंट, बैंक लॉकर का पता चला है। खबर लिखे जाने तक अलग अलग बैंक एकाउंट के साथ साथ पोस्ट ऑफिस से करीब 50 लाख बरामद हुए है। फिलहाल अभी छापेमारी चल ही रही है। तीनो जगह मिलाकर कुल रकम की जानकारी अभी तक निगरानी विभाग ने नहीं दी है।
शुक्रवार को निगरानी डीएसपी विकास कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सुबह नगर निगम के कनीय अभियंता शिवशंकर सिंह के शिवजी कॉलोनी स्थिती आवास पर छापेमारी की। इस दौरान करीब 2 लाख नगद सहित यूनियन बैंक में 2 लॉकर मिला जिसमे जेवरात बरामद किए गए, जिसका मूल्यांकन किया जा रहा है। डीएसपी ने बताया कि शिव शंकर सिंह ऊपर 20 अक्टूबर को निगरानी कोर्ट में कांड संख्या 54/2022 दर्ज किया गया है,
जिसमें 1.21 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति का उल्लेख है। उन्होंने बताया कि शिव शंकर सिंह ने पत्नी व बेटे के नाम पर पटना व पूर्णिया में 7 प्रॉपर्टी मिली है। पूर्णिया के उफरैल बायपास में 3000 स्क्वायर फिट का गोदाम, पटना के बोरिंग कैनाल रोड की राणा रेजिडेंसी अपार्टमेंट के 2 बीएचके का फ्लैट संख्या – 102, सहरसा में 3 मंजिला भवन मिला है, जिसमें स्कूल चल रहा है।