दो गुटों में जमकर मारपीट,आधा दर्जन लोग घायल,हाइयर सेंटर रेफर

पूर्णिया/डिम्पल सिंह

बनमनखी:-नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर-05 अंतर्गत यादव टोला में दो गुटों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्ष सात लोग गायाल हो गये है.स्थानीय लोगों की सहयोग से सभी घायल व्यक्ति को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां पर चिकित्सकों ने सभी घायल व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे  पूर्णियां रेफर कर दिया गया.

घायल व्यक्ति की पहचान वार्ड नम्बर 5 निवासी मिथलेश कुमार पिता चितरंजन यादव,कुंदन कुमार पिता बृज नंदन यादव,शिवम कुमार पिता संजय यादव,संजीव कुमार पिता फागु यादव,गुड़िया कुमारी पिता फागु यादव,चंदन कुमार पिता बृज नंदन यादव,मुन्ना कुमार पिता बचो यादव के रूप में किया गया है.घटना के बारे में पूछे जाने पर प्रभारी थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि नगर परिषद वार्ड नंबर पांच में गत रात्रि में एक परिवार के दो गुटों में कहा सुनी हो गया था.

उसी घटना को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर मंगल को पंचायत बैठाया.पंचायत में भी कोई समाधान न निकलता देख एक पक्ष दूसरे पक्ष के बीच झड़प गए.बात इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष में मारपीट हो गया.दोनों पक्ष के लिखित आवेदन पर कार्यवाही की जा रही है.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *