पूर्णिया/मनोज कुमार
जिले के अमौर प्रखंड क्षेत्र के नितेन्द्र पंचायत के वार्ड न० 08 बेलगच्छी गांव में रविवार को दिन के करीब 12-00 बजे आग से दो परिवारों के तीन आवासीय घर जलकर राख गये तथा इसमें लाखों की सम्पत्ति जलकर नष्ट हो गई है । इस अगलगी की घटना में अग्निपीड़ितों के घरों में रखे अनाज , जूट, बर्तन, वस्त्र, फर्नीचर, गहना जेवर व एक बाइक समेत तीन लाख से अधिक की सम्पत्ति का नुकशान होने के अनुमान है
आग लगने के कारणों का खुलाशा नहीं हो पाया है । स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तथा अमौर थाना से आये दमकल से आग पर काबु पाया गया है । अग्निपीड़ितों में सबा प्रवीण पति मो अजाम व अब्दुल करीम पिता मो मोकीम ग्राम बेलगचछी मुख्य रूप से शामिल हैं । घटना की सूचना देते हुए वार्ड सदस्य मो तूफान ने अग्निपीड़ित परिवारों को आपदा अनुग्रह अनुदान से लाभान्वित करने की मांग अमौर अंचल प्रशासन से की है
इस सम्बंध में अमौर अंचल अधिकारी शहुदूल हक ने कहा है कि बेलगच्छी गांव में अगलगी की घटना की सूचना मिलि है । उन्होंने सम्बंधित राजस्व कर्मचारी को स्थलीय जांच का आदेश जारी कर दिया है । जांच प्रतिवेदन के आधार पर अग्निपीड़ित परिवारों को शीघ्र सरकारी अनुदान से लाभान्वित किया जायेगा ।