डेस्क : दिवाली और धनतेरस का त्योहार आने वाला है। दिवाली में अब जहां सिर्फ 4 दिन बचे हैं तो धनतेरस में 3 दिन। ऐसे में अगर आप भी इस मौके पर सोने और चांदी खरीदारी का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। पिछले कई दिनों से सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में लगातार उथल-पुथल जारी है।
इसी कड़ी में बुधवार को सोने के दाम के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट देखी गयी। इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे ही दिन बुधवार को सोना करीब 50300 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 55700 रुपये प्रति किग्रा के स्तर के नीचे बंद हुआ। फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 6000 और चांदी 24000 रुपये तक सस्ता मिल रही है।
बुधवार को सोने (Gold Price) 404 रुपये प्रति 10gm की दर से सस्ता होकर 50236 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर जाकर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोने (Gold Rate) 68 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 50362 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं चांदी (Silver Price) 404 रुपये सस्ता होकर 55606 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी (Silver Rate) को चांदी 367 रुपये प्रति किग्रा की दर से महंगा होकर 56010 रुपये प्रति किग्रा पर जाकर बंद हुई थी।