पूर्णिया/विष्णुकान्त
धमदाहा: मंगलवार को केंद्रीय मंत्री सह भाजपा नेता गिरिराज सिंह जन आमंत्रण कार्यक्रम के तहत धमदाहा दौरे पर आए इस दौरान वे धमदाहा के आधे दर्जन से अधिक गांव पहुंचे जिसमे धमदाहा के कठबजरा विनय सिंह के निज आवास मां काली मंदिर के प्रांगण,पूर्व मुखिया रामानंद सिंह के निज आवास शम्भू कुंवर के निज आवास के अलावे मोगलिया पुरंदहा आदि गांव पहुंचकर आमंत्रण देते हुए लोगो से आग्रह किया कि 23 सितम्बर को देश के गृहमंत्री अमित शाह के पूर्णियाँ आगमन पर अधिक से अधिक संख्या में भागीदार बने जन आमंत्रण कार्यक्रम के दौरान गिरिराज सिंह प्रेस वार्ता कर बताया कि धन धर्म को बचाने के लिए हम यहां आमंत्रण देने आए है अपने धन धर्म की रक्षा करने की बात कहते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री भारतवंशियों को एक करने की बात कहते है लेकिन विपक्षी तुष्टिकरण की राजनीति करते है उन्होंने कहा कि हम सभी के साथ समांतर व्यवहार करते है चाहे आपदा की घड़ी हो या जनकल्याणकारी योजना हो हमने कोई भेदभाव नही किया उन्होंने कहा कि वे जाती पति से उपर नही उठ पाए है साथ ही उन्होंने बताया कि सीमांचल में मजहबी छुट्टियां इसका उदाहरण है ये तुष्टिकरण बर्दास्त नही किया किया जाएगा हम इसका विरोध करते हैं करते रहेंगे एक देश एक कानून होगा ।नीतीश कुमार के पीएम मेटेरियल बोले गिरिराज सिंह 17 वर्षों से सत्ता में रहने के वावजूद वे सीएम नही बन पा रहे है तो पीएम कहाँ से बनेंगे ।
बिहार में जंगलराज पर पूछे गए सावल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि ये हम नही बोल रहे है जनता खुद बोल रही है उन्होंने कहा कि जिस दिन से हम सरकार से अलग हुए नए गठबंधन की सरकार बनी अपराधियों का मनोबल बढ़ गया उ पटना में नीतीश जी के नाक के नीचे एक शोरूम को लूटा गया एवम हत्या की कोशिश की गई ये जघन्य अपराध है नाइ सरकार के बनते ही राजद कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस थाने से अपराधियों को छुड़ा लिया गया अगर ये जनता राज है तो नीतीश बाबू आपको ये जनता राज आपको मुबारक जनता इसका जवाब जरूर मांगेगी ।
अलग राज्य बनाने के मुद्दे पर गिरिराज सिंह ने स्पष्ट करते हुए कहा कि ये सब अफवाह है साजिशन इसे तूल दिया जा रहा है हम जोड़ने की बात करते है तोड़ने की तो सोचिए भी मत हम एकता और अखंडता पर विश्वास करते है तो अलग राज्य या राष्ट्र का सवाल ही नही उठता ये प्रोपगंडा उड़ाया जा रहा है की अमित साह आएंगे तो सौहार्द बिगाड़ेंगे अमित शाह जनसंवाद करने आ रहे है सद्भावना सौहार्द तो वे बिगाड़ रहे है जो पीएफआई को संरक्षण दे रहे जो यह कह रहा है कि हम 2043 में इस्लामिक राष्ट्र बनाएंगे
धमदाहा विधानसभा में भाजपा के अपनी दावेदारी के सवाल को टालते हुए उन्होंने कहा कि हम लोकसभा भी लड़ेंगे और विधानसभा भी हालांकि वे यह स्पष्ट नही कर पाए कि आगमी चुनाव में धमदाहा विधानसभा से भाजपा अपना प्रत्यशी देंगे या नही ।