धमदाहा में रोजगार मेला बुधवार को तैयारी पूरी

 

पूर्णिया/विष्णुकांत

धमदाहा: बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका ) द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रोजगार – सह – मार्गदर्शन मेला का आयोजन 31 अगस्त   2022 को हाई स्कूल मैदान, धमदाहा, पूणियां में किया जायेगा।   इस मेला में ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवकों एवं युवतियों को विभिन क्षेत्र में रोजगार देने के लिए एल एंड टी कंस्ट्रक्शन, ग्रेबीज़ प्राइवेट लिमिटेड , 2- कॉम, एस आई एस सिक्युरिटी सर्विसेस, यूनिटी स्माल फाइनेंस 

नवभारत फ़र्टीलाइज़र्स लिमिटेड , शिवशक्ति बायोटेक, उर्वरधरा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड, हॉप केयर,भारद्वाज  सिक्युरिटी सर्विसेस, भारतीय जीवन बीमा निगम आदि कंपनियां भाग ले रही है। इसके अलावा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण –सह- रोजगार देने हेतु सेफ एडूकेट लर्निंग प्राईवेट लिमिटेड, कुएस कोर्प लिमिटेड पटना

माँ सरस्वती एजुकेशन सोसाईटी ,ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान, पूणियां रोजगार – सह – मार्गदर्शन मेला में भाग लेगी। इस मेला में ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक एवं युवतियां अपने योग्यता के अनुसार रोजगार के लिए आवेदन कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *