पूर्णिया/विष्णुकान्त
धमदाहा: लालकार्ड धारियों को उनकी आवंटित जमीन पर जाने हेतु रास्ते का विवाद सुलझाने पहुंची प्रशाशन की टीम पर शुक्रवार को महादलितों ने अचानक से हमला बोल दिया,इसमें एसडीओ समेत कई पुलिसकर्मियों को चोट आई थी घटना की अगली सुबह शनिवार को पुनः प्रशाशन की टीम पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंची एवम रास्ते की जमीन पर स्थित करीब आधा दर्जन घरों को हटवाया ,हालांकि प्रशाशन की टीम के सामने महादलितों ने
हंगामा करने की कोशिश किया लेकिन प्रयाप्त संख्या में मौजूद पुलिस बल के सामने उनकी एक नहीं चली एवम जेसीबी की मदद से सारे घरों को हटाते हुए रास्ते को क्लियर करते हुए लाल कार्ड धारियों को दखल दिलाया गया,इस दौरान पूरा विष्णुपुर टोला पुलिस छावनी में तब्दील रहा,मौके पर धमदाहा अनुमण्डल के सभी थानों की पुलिस समेत जिले से मंगाए गए अतिरिक्त पुलिस बल ने मोर्चा संभाल रखा था
एसडीओ राजीव कुमार ने बताया कि लाल कार्ड धारियों को उनकी जमीन पर दखल दिलाने के साथ साथ रास्ते के विवाद को भी सुलझा दिया गया है एवम जो महादलित परिवार इस जमीन को अतिक्रमित किये हुए थे अगर वो भूमिहीन होंगे तो उन्हें भी जमीन मुहैया करवाया जाएगा ।