धवन के डांस पर बोले रवींद्र जडेजा, इसकी शादी करवाओ, जिम्मेदारी आएगी सुधर जाएगा


स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इन दिनों चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं. चोट की वजह से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी जगह नहीं दी गई है. वहीं, विस्फोटक ओपनर शिखर धवन(Shikhar Dhawan) भी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. अब इन दोनों खिलाड़ियों का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें जडेजा शिखर धवन की शादी करवाने की बात कर रहे हैं.

जडेजा ने दी यह सलाह-

जडेजा ने दी यह सलाह- शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. शिखर ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रवींद्र जडेजा स्ट्रेचर पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं और उनके घुटने में पट्टी बंधी हुई है. इस वीडियो में शिखर बार- बार डांस करके उनका ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं. जिस पर रवींद्र जडेजा भड़कते हुए कहते हैं, कि इसकी शादी करवा दीजिए, जिम्मेदारी आएगी तो सुधर जाएगा. इस वीडियो में जडेजा 1981 में आई फिल्म बुलंदी का डायलॉग बोलते हुए नजर आते हैं.

शिखर धवन ने ऐसे किया रिएक्ट-

शिखर धवन ने ऐसे किया रिएक्ट- वीडियो शेयर करते हुए शिखर धवन ने कैप्शन में लिखा है कि नहीं-नहीं, थोड़ा करो इंतजार. शिखर धवन के द्वारा शेयर किए गए फोटो वीडियोस फैंस को काफी पसंद आते हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में शिखर धवन टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं. ऐसे अटकलें लगाई जा रही है कि वह टीम की कमान भी संभाल सकते हैं.

दस साल बड़ी लड़की से रचाई थी शादी-

दस साल बड़ी लड़की से रचाई थी शादी- साल 2012 में शिखर धवन ने आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) के साथ शादी की थी. दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम जोरावर है. शिखर धवन से शादी से पहले भी आयशा तलाकशुदा थी, लेकिन धवन के साथ उनकी शादी ज्यादा दिन तक चल नहीं पाई और दोनों ने साल 2021 में तलाक ले लिया. आयशा मुखर्जी को पहली शादी से दो बेटियां भी है, जिनका नाम लिया और रिया है.

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *