धांधली को लेकर मुखिया व पंचायत सचिव के विरुद्ध बीडीओ को सौंपा ज्ञापन


तेघड़ा (बेगूसराय) प्रखण्ड अन्तर्गत पकठौल पंचायत में मुखिया एवं पंचायत सचिव पर विकास योजनाओं में व्यापक अनियमितता एवं सरकारी राशि का दुरूपयोग का आरोप लगाते हुये वार्ड सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया है।

गुरूवार को उपमुखिया लक्ष्मी देवी के नेतृत्व में पंचायत के कुल 13 में से 9 वार्ड सदस्यों ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तेघड़ा संदीप कुमार पाण्डेय को संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन देकर पंचायत के मुखिया पंकज सहनीएवं पंचायत सचिव महेंद्र पासवान पर पंचायती राज व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया है।

अपने आवेदन में वार्ड सदस्यों ने बताया है कि पंचायत में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में वार्ड सदस्यों की अनदेखी की जा रही है। वार्ड सदस्यों ने स्ट्रीट लाइट एवं जिम योजना में व्यापक स्तर पर अनियमितता एवं सरकारी राशि का दुरूपयोग का आरोप लगाते हुये इसकी जाँच की माँग की है। आवेदन पर उपमुखिया लक्ष्मी देवी सहित कुल नौ वार्ड सदस्यों के हस्ताक्षर मौजूद हैं।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *