सुधांशु शेखर/ सिटी हलचल न्यूज़
फलका। प्रखंडों के विभिन्न गांव में अनंत चतुर्दशी का व्रत गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। बिक्रमगंज में गणेश विसर्जन के बाद संयम और तप की सुगंध से अंतस को महकाने वाला अनंत चतुर्दशी व्रत मनाया गया। महिलाओं व बुजुर्गों संग बच्चों ने भी व्रत रखा तथा भगवान अनंत की कथा सुनी। कच्चे सूत से बने 14 गांठ वाले अनंत की पूजा कर लोगों ने अपनी आस्था जताई।
कथा श्रवण कर घर में सुख, शांति, वैभव और यश की कामना की। कथा के बाद पुरुषों ने दाहिने व महिलाओं ने बायीं भुजा पर पीले रंग के अनंत का धागा बांध मिष्ठान व पकवान खाए। दुर्गा मंदिर के पुजारी महिंद्र पंडित जी ने बताया कि यदि व्रत को कोई व्यक्ति लगातार 14 वर्षों तक नियम से करे तो उसे विष्णु लोक की प्राप्ति होती है।