धूमधाम से मनाई गई डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती

 

पूनम कुमारी / डंडखोरा।

महान दार्शनिक तथा पूर्व राष्ट्रपति डॉ०सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती क्षेत्र में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। इसी क्रम में डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय सौरीया एवं रामभद्रपुर सहित अन्य विद्यालय में भी डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान सर्वप्रथम सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

 वहीं शिक्षा सेवक दुलाल राय ने बच्चों को डॉ.  सर्वपल्ली राधाकृष्णन के कृतित्व एवं व्यक्तित्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बच्चों से उनके पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया। वहीं उन्होंने मौजूद बच्चों को शिक्षक के महत्व के बारे में समझाया। 

मौके पर विद्यालय के लुकमान अंसारी,कृष्ण कुमार सिन्हा, गोपाल राय, विष्णु देव राय, विमल राय, दामोदर रजक, किशोर कुमार रविदास, विश्वनाथ मंडल, नारायण केवट, सुबोध कुमार, अनिता कुमारी, बबीता कुमारी, सुजाता कुमारी, विनीता कुमारी, प्रतिमा कुमारी सहित कई शिक्षक – शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *