पूर्णिया/मनोज कुमार
बायसी प्रखंड क्षेत्र के पावर हाउस बायसी में धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा मनाया जा रहा है जानकारी देते हुए विद्युत कार्यालय बायसी के सहायक कार्यपालक राकेश कुमार ने बताया कि वर्षों से यहां सिर्फ पूजा कर लिया जाता था परंतु पिछले वर्ष से प्रतिमा बैठाकर धूमधाम से पूजा की जाती है जिसमें बिजली ऑफिस के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के सहयोग से पूजा में भाग लिया जाता है 17 सितंबर को प्रतिमा का स्थापना कर पूजा अर्चना शुरू की जाती है
और 18 सितंबर को धूमधाम से गाजा बाजा के साथ परमान नदी में मां गंगा का रूप मानते हुए विसर्जन किया जाता है जिसमें बिजली कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीण और हिंदू धर्म के मानने वाले अनुयाई भी शामिल होते हैं
इस पूजा का महत्व बताते हुए पंडित जी सुशील क्षा ने बताया कि विश्व में शिल्पकारी को जन्म देने वाले और अपना कृपा करने वाले बाबा विश्वकर्मा है जिसकी पूजा खासकर धातु के सामान प्रयोग करने वाले छोटे बड़े सभी व्यापारी प्रतिवर्ष श्रद्धा भाव से विश्वकर्मा पूजा अर्चना धूम-धाम से करते हैं