धूमधाम से मनाया जा रहा विश्वकर्मा पूजा

 

IMG 20220918 WA0101  

पूर्णिया/मनोज कुमार

बायसी प्रखंड क्षेत्र के पावर हाउस बायसी में धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा मनाया जा रहा है जानकारी देते हुए विद्युत कार्यालय बायसी के सहायक कार्यपालक राकेश कुमार ने बताया कि वर्षों से यहां सिर्फ पूजा कर लिया जाता था परंतु पिछले वर्ष से प्रतिमा बैठाकर धूमधाम से पूजा की जाती है जिसमें बिजली ऑफिस के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के सहयोग से पूजा में भाग लिया जाता है 17 सितंबर को प्रतिमा का स्थापना कर पूजा अर्चना शुरू की जाती है

IMG 20220903 WA0075  

और 18 सितंबर को धूमधाम से गाजा बाजा के साथ परमान नदी में मां गंगा का रूप मानते हुए विसर्जन किया जाता है जिसमें बिजली कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीण और हिंदू धर्म के मानने वाले अनुयाई भी शामिल होते हैं

IMG 20220913 WA0005  

इस पूजा का महत्व बताते हुए पंडित जी सुशील क्षा ने बताया कि विश्व में शिल्पकारी को जन्म देने वाले और अपना कृपा करने वाले बाबा विश्वकर्मा है जिसकी पूजा खासकर धातु के सामान प्रयोग करने वाले छोटे बड़े सभी व्यापारी प्रतिवर्ष श्रद्धा भाव से विश्वकर्मा पूजा अर्चना धूम-धाम से करते हैं

See also  इन हिंदू राजकुमारियों न खुद चुना था अपना मुग़ल बादशाह – आज भी हैरत में दाल देगा इनका प्रेम प्रसंग

Leave a Comment