नगरनौसा में करमा की मिट्टी-झाड़ लाने गई 2 सगी बहनों की पाइन में डूबकर मौत

नगरनौसा (नालंदा  दर्पण)। नगरनौसा थाना क्षेत्र के मोनीयमपुर गांव से दक्षिण पंसखुरवा खंधा में मंगलवार के सुबह करीब 10 बजे करमा पर्व को लेकर मिट्टी व झाड़ लाने गई दो सगी बहनों का पाइन में डूबने से मौत हो गयी।

Drowning in the pines of 2 real sisters who went to bring Karmas earthen bush in the village of Nagarnausaमृतक की पहचान मोनीयमपुर गांव निवासी रामसूचित यादव के 14 वर्षीय रानी कुमारी व 12 वर्षीय लभली कुमारी के रूप में किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दो बच्चियां करमा पर्व को लेकर मिट्टी व झाड़ लाने गई थी। इसी दौरान दो बच्चियां पाइन में डूब गई। जिससे मौके पर दोनों बच्चियां की मौत हो गयी।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही नगरनौसा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ़ भेज दिया।

इधर एक साथ दो बच्चियां की मौत की खबर पर पूरा गांव में अचानक कोहराम मच गया और मातम पसर गया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *