नगर निकाय चुनाव को लेकर एसडीएम ने किया अधिकारीयों के साथ बैठक,दिए निर्देश

IMG 20220911 WA0036 पूर्णिया/डिम्पल सिंह

पूर्णिया/डिम्पल सिंह

बनमनखी:-नगर निकाय चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है.इसलिए नगर निकाय चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता सहित निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नियमों का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करें.उक्त बातें अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार ने अपने कार्यालय वैश्म में आयोजित बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारीयों को संबोधित करते हुए कहा.उन्होंने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत दो जगह नगर निकाय का चुनाव होना है.

IMG 20220730 WA0017 पूर्णिया/डिम्पल सिंह

जिसमे नगर परिषद बनमनखी एवं नगर पंचायत जानकीनगर का नाम शामिल है.उक्त दोनों क्षेत्र के थाना अध्यक्ष को निर्देश देते हुए एसडीएम श्री कुमार ने कहा की चुनाव के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्र में संयुक्त रूप से भ्रमण भ्रमण करें. इस दौरान सभी संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों सहित उन क्षेत्रों पर भी विशेष नजर रखने की जरुरत है.जहां किसी तरह की कोइ विवाद की आशंका हो या अपराधिक रिकार्ड वाले व्यक्तियों द्वारा शांति भंग करने की संभावना तो फोरन उसके विरुद्ध धरा 107 की कार्यवाही सुनिश्चित करें.अनुमंडल पदाधिकारी नवनील ने कहा कि नाजीर रशीद सहित नामाकन पत्र जमा करने वाले अभियार्थीयों पर प्रशासन का पैनी नजर रहेगी साथ हीं प्रवेश द्वार पर प्रवेश की अनुमति केवल उम्मीदवारों एंव प्रस्ताव को की ही होगी.सोमवार को नामाकन को लेकर संभवतः अत्याषिक भीड़ हो इसके लिए अनुमंडल परिसर में निजी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.

IMG 20220803 WA0020 पूर्णिया/डिम्पल सिंह

मौके पर एसडीएम् नवनील कुमार के अलावा,एसडीपीओ कृपा शंकर आजाद, अंचल पदाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास,बनमनखी थाना अध्यक्ष मेराज हुसैन,जानकीनगर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.

See also  स्मार्ट मीटर हुआ ब्लास्ट लगी आग 40 हजार के कपड़े जले

Leave a Comment