नगर निकाय चुनाव में शुक्रवार को कुल 36 उम्मीदवारों नामांकन पर्चा दाखिल किया।

जैद/सवांदाता 

मनिहारी अनुमंडल परिसर में शुक्रवार को नगर निकाय चुनाव के नामांकन के छठे दिन मुख्य पार्षद,उपमुख्य पार्षद तथा पार्षद पद के लिए कुल मिलाकर 36 उम्मीदवारों ने मनिहारी अनुमंडल कार्यालय में नामांकन पत्र एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह वीडीओ मनिहारी रणधीर कुमार के समक्ष दाखिल किया।मुख्य पार्षद पद के लिए   राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव, मो सनाउल्ला ,कुमार गौरव,जाकरा कोकब,कुणाल झा,रामदेव पासवान,दिलबर पासवान,अशोक कुमार,ऐनुल अंसारी, उपमुख्य पार्षद शुभम कुमार पोद्दार,विकाश चंद्र साह,बालेश्वर सिंह,राजेश कुमार साह

एवं पार्षद वार्ड 1से, राजीव पासवान और विक्की कुमार पासवान, वार्ड 6 से कैलाश रजक, वार्ड 2 से रुकमिना देवी तथा विमली देवी,3से चंदन कुमार तथा अवधेश कुमार ठाकुर,वार्ड 4 से शेख शमसेर , मो अंसार,वार्ड 5 से राकेश कुमार शर्मा तथा अनोज कुमार मंडल,वार्ड 6 से वकील यादव,वार्ड 7 से निशा कुमारी तथा अफसरी बेगम,वार्ड 8 से नंदकिशोर महतो,महेश प्रसाद मंडल,वार्ड 9 से रीता देवी, वार्ड 11 से ओम कुमार गुप्ता तथा  रबीना कुमारी,वार्ड 12 से मुन्ना कुमार साह तथा लक्ष्मी नारायण ठाकुर वार्ड 14 से जाकरा कोकव वार्ड 15 से ममता देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया

बताते चले की शुक्रवार को कई दिग्गज प्रत्याशी अपने साथ हजारों समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे।समर्थकों ने अपने प्रिय प्रत्याशी के समर्थन में खूब नारे लगाए,समर्थकों की भीड़ को संभालने में पुलिस प्रशासन को मौजूद रही वही मौके पर मनिहारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार, अपर थानाध्यक्ष नवल किशोर सिंह, यू सी पांडे, आर एस पासवान आदि सभी सुरक्षा बल मौजूद थे

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *