पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव
पूर्णियां : बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी प्रोफ़ेसर आलोक कुमार ने पूर्णिया नगर निगम के सफ़ाई कर्मचारियों द्वारा तीन दिनों से चलाए जा रहे धरना प्रदर्शन में शामिल होकर उनकी माँगो का समर्थन किया । बिहार सरकार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री माननीय तेजस्वी यादव से अविलंब इन भंगी समाज के मज़दूरों को न्याय दिलाने के लिए सेवा का स्थाई करण एवं एन॰जी॰ ओ के शोषण एवं दोहन से मुक्ति दिलाने की माँग किया है
पूर्णिया नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं दोहन से वर्षों से शहर की सफ़ाई करने वाले समाज आज भूखमरी के कगार पर पहुँच चुका है ।शिवम् फ़ाउंडेशन के कर्मचारी सफ़ाई कर्मियों को मनमाने ढंग से डरा धमका कर हाज़िरी काट देने के नाम पर भया दोहन करते आ रहे हैं।एन ॰जी॰ ओ॰ के ठेकेदार की संपत्ति करोड़ों में कुछ ही दिनों में पहुँच चुका है। लेकिन मज़दूरों की हालत दिनों दिन कंगाली के कगार पर पहुँच चुका है
प्रोफ़ेसर आलोक ने जिला प्रशासन एवं निगम के आयुक्त से अविलंब इनसे वार्ताकार हड़ताल को समाप्त करवा कर सही जायज़ माँगो को स्वीकार कर सफ़ाई कार्य में लगाने का पहल करने की माँग किया है ।निगम से सफ़ाई के नाम पर लूट करने वाले NGO एवं कर्मचारियों की संपत्ति की जाँच कर ब्लैक लिस्ट करने की माँग माननीय उप मुख्यमंत्री नगर विकास मंत्री तेजस्वी यादव से किया है ।