नगर निगम चुनाव को लेकर नामांकन का दौर जारी

मनीष कुमार / कटिहार

नगर निगम चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की चहल कदमी तेज हो चुकी है। प्रत्याशी दमखम के साथ अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर रहे हैं, इसी कड़ी में कटिहार के विकास भवन स्थित नामांकन के चौथे दिन कुल 13 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया, जिसमें मेयर पद के लिए रितु अग्रवाल ने नामांकन किया, जबकि 12 प्रत्याशियों ने निगम पार्षद पद के लिए

अपनी उम्मीदवारी पेश की। जिनमें वार्ड नंबर 9 से वैदेही गोस्वामी, वार्ड नंबर 41 से उमा देवी, वार्ड नंबर 23 से महताब आलम, वार्ड नंबर 33 से नीतू सिंह, वार्ड नंबर 36 से सोनी कुमारी, वार्ड नंबर 42 से संजू कुमारी, वार्ड नंबर 44 से पुनिता देवी, वार्ड नंबर 23 से इबरार

और मोहम्मद एनतुल्ला, वार्ड नंबर 3 से ममता देवी, वार्ड नंबर 1 से मुनीलाल उड़ाव, वार्ड नंबर 25 से राजकुमार रविदास, वार्ड नंबर 10 से उमेश कुमार पासवान शामिल है, सभी प्रत्याशी मजबूती के साथ अपने क्षेत्र में जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *