नगर पंचायत के मतदाताओं ने प्रथम चरण में होने वाली मतदान निरस्त न करनेकी की माँग

पूर्णिया/रौशन राही

प्रथम चरण में 10 अक्टूबर से होने वाली मतदान की तैयारी जिले भर के प्रत्याशी से लेकर मतदाता कर चुके हैं। ऐसे में प्रत्याशी व मतदाता को 10 अक्टूबर को मतदान की तिथि के सिवा कुछ नहीं सूझ रहा है। इसके बावजूद शोशल मीडिया द्वारा मिली जानकारी अनुसार प्रथम चरण के चुनाव रद्द किए जाने की खबर सुन मतदाता एवं प्रत्याशी दोनों चुनाव आयोग एवं न्यायालय के प्रति नाराजगी जतायी

बताते चले कि मीरगंज नगर पंचायत एवं धमदाहा नगर पंचायत समेत दर्जनों नगर पंचायतों से चुनावी मैदान में उतरे आरक्षित प्रत्याशीयो ने चुनाव आयोग की शोशल मीडिया पर वायरल चिट्ठी का विरोध करते हुए कहा आरक्षित प्रत्याशी काफी मसक्कत से चुनावी समर में अपना भाग्य आजमाते हैं ऐसे में यदि चुनाव आयोग द्वारा इस प्रकार का बिना सोचे समझे निर्णय लेती है

तो इसे लोकतंत्र का बहुत बड़ा हानि होगा। क्योंकि अधिकांश आरक्षित प्रत्यशी चुनावी मैदान में अपना खेत, गहने, मवेशी गिरवी लगाकर लाखों खर्च कर भाग्य आजमा रहे हैं।  ऐसे में चुनाव आयोग को विचार कर प्रथम चरण में होने वाली चुनाव की करा लेनी चाहिए। इस मौके पर पूनम मुखिया, मिकुल देवी, प्रकाश पासवान, गंगा साह समेत दर्जनों मतदाता मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *