नगर पंचायत कोढा में बाबा विश्वकर्मा के प्रतिमा का किया गया विसर्जन

कोढ़ा /शंभु कुमार

कोढा नगर पंचायत के दुर्गा स्थान चौक के समीप बाबा विश्वकर्मा की पूजा अर्चना बड़ी है धूमधाम से संपन्न कराई गई। पूजा समापन के बाद सोमवार की शाम में बाबा विश्वकर्मा की प्रतिमा  का  गाजे बाजे के साथ ‌विसर्जन किया गया

इस  विसर्जन के अवसर पर यहां के युवाओं में काफी उत्साह का माहौल देखा गया। विसर्जन के उपरांत कोढा दुर्गा चौक से युवाओं की टोली बाबा विश्वकर्मा की जय कारा के साथ कटिहार रोड होते हुए

लालू बाबू के पोखर में प्रतिमा का विसर्जन किया । विसर्जन उपरांत यहां के आसपास के युवाओं व आम जनों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

Leave a Comment